Samastipur News:आंदोलनकारियों के समर्थन में किया पुतला दहन
समीम मन्सुरी, अमरजीत पाल एवं शिव प्रसाद गोपाल का अनशन मंगलवार को चौथे दिन भी कड़ाके के शीत लहर में जारी है.
Samastipur News:उजियारपुर : प्रखंड कार्यालय पर 30 सूत्री मांगों को लेकर भाकपा माले प्रखंड सचिव गंगा प्रसाद पासवान, पप्पू यादव, समीम मन्सुरी, अमरजीत पाल एवं शिव प्रसाद गोपाल का अनशन मंगलवार को चौथे दिन भी कड़ाके के शीत लहर में जारी है. आन्दोलन कारियों के समर्थन में राज्य खाद्य निगम गोदाम के सहायक प्रबंधक रवि कुमार, प्रखंड सहकारिता पदाधिकारी एवं आपूर्ति पदाधिकारी का पुतला दहन एवं प्रतिरोध सभा की गई. अध्यक्षता तननजय प्रकाश ने किया. आंदोलन कारियों की मुख्य मांगों में खाद्यान्न कालाबाजारी पर रोक लगाने, भोला साह का अनुज्ञप्ति रद्द करने, प्रखंड सहकारिता पदाधिकारी को बर्खास्त करने, आपूर्ति पदाधिकारी द्वारा अवैध वसूली की जांच कर कानूनी कार्रवाई करने, खाद्यान्न की कालाबाजारी में सन्लिप्त एवं खाद्यान्न माफिया को संरक्षण प्रदान करने वाले सहायक गोदाम प्रबन्धक, प्रखंड सहकारिता पदाधिकारी एवं आपूर्ति पदाधिकारी को बर्खास्त करने सहित अन्य मांगें शामिल हैं. संबोधित करते हुए माले नेता महावीर पोद्दार ने कहा कि प्रत्येक महीना करीब 12 हजार क्विंटल खाद्यान्न उजियारपुर गोदाम को आवंटित किया जाता है. लेकिन सहायक गोदाम प्रबन्धक, आपूर्ति पदाधिकारी एवं सहकारिता पदाधिकारी और ठेकेदार के गठजोड़ से सैकड़ों क्विंटल अनाज कालाबाजारी में बेच कर लाखों रुपए की अवैध कमाई की जाती है. गरीबों की हकमारी की जा रही है. विक्रेताओं को वैसा सड़ागला अनाज की आपूर्ति की जाती है. जिसे जानवर भी नहीं खा सकते हैं. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री और प्रधानमंत्री के भोजन की गुणवत्ता की जांच की जाती है तब आम नागरिकों को मिलने वाली खाद्यान्न की मेडिकल जांच क्यों नहीं होगी. मौके पर मो फरमान, रोहित कुमार, विजय कुमार राम, रुबी देवी, गुलशन आरा, फूलपरी देवी, भीम सहनी, राम सगुण सिंह, सच्चिदानंद सिंह, जंग बहादुर पाल, मो. सकुर, ऐयाज अलि, हरिदर्शन, गनौर सहनी, महेश सिंह, नीरज पासवान, रीना देवी, महादेव साह, गीता देवी आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
