Samastipur News:स्वतंत्रता सेनानी एक्सप्रेस में यात्रियों के लिए ई पैंट्री की सुविधा

जधानी के तर्ज पर अब स्वतंत्रता सेनानी एक्सप्रेस के यात्रियों को भी खाना की सुविधा उपलब्ध हो सकेगी.

By KRISHAN MOHAN PATHAK | December 26, 2025 6:46 PM

Samastipur News: समस्तीपुर : राजधानी के तर्ज पर अब स्वतंत्रता सेनानी एक्सप्रेस के यात्रियों को भी खाना की सुविधा उपलब्ध हो सकेगी. टिकट बुकिंग के समय में ही कन्फर्म सीट रहने पर यह सुविधा मिल सकेगी. पहले जहां पैंट्री कार से ही खाना की आपूर्ति होती थी. नये विकल्प में इ पैंट्री की सुविधा शुरू की गई है. हालांकि यह सुविधा राजधानी एक्सप्रेस से थोड़ी अलग रहेगी. राजधानी में बुकिंग के समय विकल्प मांगा जाता है. जबकि स्वतंत्रता सेनानी एक्सप्रेस में जब कंफर्म टिकट होगा तब यात्री को डैश बोर्ड में मैसेज के माध्यम से विकल्प दिया जायेगा. इस बाबत स्थानीय अधिकारियों का कहना है कि वेटिंग टिकट पर यह सुविधा नहीं होगी. टिकट बुकिंग के साथ ऑर्डर करें खाना वर्तमान में शताब्दी जैसी प्रीमियम ट्रेनों में उपलब्ध ई-पैंट्री सुविधा अब मेल और एक्सप्रेस ट्रेनों में भी शुरू हुई है. यात्री आईआरसीटीसी की वेबसाइट या ऐप के जरिए टिकट बुकिंग के समय या बुक किये गये टिकट के हिस्ट्री सेक्शन से अपनी पसंद का भोजन आर्डर कर सकेंगे. ऑर्डर किया गया शुद्ध और तय कीमत वाला भोजन यात्रियों की सीट तक पहुंचाया जायेगा. यह सुविधा खराब गुणवत्ता, अधिक कीमत और अनधिकृत वेंडरों की समस्याओं से जूझ रहे यात्रियों के लिए विशेष रूप से फायदेमंद होगी. इसके जरिए यात्री अपनी पसंद का भोजन पहले से बुक कर सकेंगे. जिससे खाने की गुणवत्ता और कीमत से जुड़ी शिकायतें कम होने की उम्मीद है. यह कदम यात्रियों को बेहतर और सुविधाजनक यात्रा अनुभव प्रदान करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल है. आईआरसीटीसी के आरएम राजेश कुमार ने कहा कि यात्रियों के लिए इ पैंट्री बेहतर सुविधा मिल रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है