Crime news from Samastipur:नशेड़ी युवक ने पिता को किया अधमरा, इलाज के दौरान मौत

Crime news from Samastipur: जिला के खानपुर थानाक्षेत्र के मघुटोल गांव में एक नशेडी युवक ने अपने पिता को मारपीट कर अधमरा कर दिया.

By PREM KUMAR | April 1, 2025 10:52 PM

Crime news from

Samastipur:

समस्तीपुर: जिला के खानपुर थानाक्षेत्र के मघुटोल गांव में एक नशेडी युवक ने अपने पिता को मारपीट कर अधमरा कर दिया. पिटाई के बाद गंभीर रूप से जख्मी हो गये. सोमवार देर रात परिजनों ने इलाज के लिए सदर अस्पताल भर्ती कराया. सदर अस्पताल में मंगलवार को इलाज के दौरान मौत हो गई. मृतक की पहचान थानाक्षेत्र के मघुटोल निवासी 70 वर्षीय कुसो राम के रूप में बताई गई है. घटना के संबंध में मृतक के परिजनों ने बताया कि मघुटोल निवासी कुसो राम गांव में मजदूरी कर जीवनयापन करते थे. उनकी दो पत्नी है. मृतक अपनी पहली पत्नी सुदामा देवी के पुत्र अशोक राम के साथ रहते थे.

कुसो राम गांव में मजदूरी कर जीवनयापन करते थे

सोमवार रात कुसो राम की दूसरी पत्नी लीलावती का पुत्र राजू नशे की हालत में सौतेले भाई अशोक राम घर आया और दरवाजे पर बैठे पिता को मारपीट कर गंभीर रूप से जख्मी कर दिया. घटना के बाद स्थानीय ग्रामीणों के सहयोग से जख्मी हालत में स्थानीय प्राथमिक स्वास्थ्य भर्ती कराया. जहां चिकित्सकों ने गंभीर हालत में सदर अस्पताल भर्ती कर दिया. मंगलवार सुबह सदर अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई. इघर, परिजनों की शिकायत पर स्थानीय पुलिस ने सदर अस्पताल से मृतक का शव कब्जे में ले लिया. सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया. पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है