Samastipur News:डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी का जीवन अनुकरणीय : नित्यानंद

सरायरंजन दक्षिणी मंडल के किशनपुर यूसुफ पंचायत में उजियारपुर के सांसद सह केन्द्रीय गृह राज्यमंत्री नित्यानंद राय की उपस्थिति में आयोजित किया गया.

By Ankur kumar | June 23, 2025 6:17 PM

Samastipur News: सरायरंजन : भारतीय जनसंघ के संस्थापक अध्यक्ष व राष्ट्रवादियों के मार्गदर्शक डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी के बलिदान दिवस सोमवार को सरायरंजन दक्षिणी मंडल के किशनपुर यूसुफ पंचायत में उजियारपुर के सांसद सह केन्द्रीय गृह राज्यमंत्री नित्यानंद राय की उपस्थिति में आयोजित किया गया. अध्यक्षता भाजपा सरायरंजन दक्षिणी के मण्डल अध्यक्ष बबलू झा ने की. डॉ .श्यामा प्रसाद मुखर्जी के चित्र पर केंद्रीय गृहराज्य मंत्री और भाजपा समस्तीपुर के द्वि अध्यक्ष शशिधर झा एवं नीलम सहनी ने माल्यार्पण कर कार्यक्रम की शुरूआत की. केंद्रीय मंत्री श्री राय ने कहा कि भारत की एकता और अखंडता के लिए समर्पित उनका संपूर्ण जीवन और बलिदान हम सभी देशवासियों के लिए महान प्रेरणा का स्रोत है. मौके पर समस्तीपुर के विधान परिषद डॉ. तरुण कुमार, सवर्ण आयोग के सदस्य जयकृष्ण झा, रामसुमरन सिंह, विमला सिंह, जदयू के जिला महासचिव राम कुमार झा, मुखिया संघ के जिलाध्यक्ष राजीव कुमार झा, रूपनारायण झा, हरेराम झा, रामयाद शांडिल्य, जय कुमार सिंह, अमरेश झा, राधे ईश्वर, दुर्गा सिंह, कुंदन सिंह, चंदेश्वर प्रसाद राय आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है