Samastipur News:सेवा निरंतरता को लेकर डीपीओ स्थापना रहे चर्चा में

जिला शिक्षा विभाग का डीपीओ स्थापना संभाग अपनी डपोरशंखी आश्वासन को लेकर एक बार फिर से सुर्खियों में है.

By KRISHAN MOHAN PATHAK | December 27, 2025 7:21 PM

Samastipur News:समस्तीपुर : जिला शिक्षा विभाग का डीपीओ स्थापना संभाग अपनी डपोरशंखी आश्वासन को लेकर एक बार फिर से सुर्खियों में है. बीते शुक्रवार को बिहार पंचायत नगर प्रारंभिक शिक्षक संघ और डीपीओ स्थापना के बीच 11 बिंदु पर हुए समझौते शिक्षकों के बीच चर्चा का विषय बना हुआ है. राज्य स्तर से गाइडलाइन जारी हुए बिना डीपीओ स्थापना और संघ के समझौता में सेवा निरंतरता दिये जाने का आश्वासन कई एक प्रश्नचिह्न खड़ा कर रहा है. बताते चलें कि उक्त संघ ने विगत 26 दिसम्बर को जिला शिक्षा भवन पर जिलाध्यक्ष रामचन्द्र राय के नेतृत्व में दर्जनों शिक्षकों ने अनिश्चितकालीन अनशन शुरू किया था. शाम में जिला शिक्षा विभाग ने सक्रियता दिखाते हुए डीपीओ स्थापना और संघ के जिला अध्यक्ष के बीच आपसी समझौता में 11 बिंदुओं पर सहमति बनी. डीपीओ स्थापना ने लिखित आश्वासन दिया. इसमें दूसरे समझौते में विशिष्ट शिक्षक, प्रधान शिक्षक पूर्व से सेवा से बने विद्यालय अध्यापक व प्रधानाध्यापक का मैन्युअल सेवा पुस्तिका का संधारण किया जायेगा. उन्हें सेवा निरंतरता का लाभ भी दिया जायेगा संबंधी डीपीओ ने आश्वासन दिया है. जानकारों की माने तो शिक्षा विभाग ने विशिष्ट शिक्षक, प्रधान शिक्षक और प्रधानाध्यापक को वेतन संरक्षण का लाभ देने का आदेश तो दिया है लेकिन सेवा निरन्तरता संबंधी कोई आदेश निर्गत नहीं किया है और ना ही इस पर कोई गाइडलाइन ही जारी किया है. इसके बावजूद डीपीओ स्थापना ने इस बिंदु पर समझौता किया है. शिक्षक का कहना है कि सेवा निरन्तरता के आदेश से प्राथमिक से उच्च माध्यमिक स्तर के सभी विशिष्ट और विद्यालय अध्यापक को इसका लाभ मिलेगा. जिसके लिए विभिन्न संघ द्वारा राज्य स्तर से लगातार मांग भी की जा रही है. सूत्रों की माने तो व्यापक आंदोलन को देखते हुए डीपीओ स्थापना ने आनन फानन में विभाग से इतर जाकर समझौता कर लिया है जो जिला शिक्षा विभाग के लिए चिंता का विषय है.

:::::::::::::::::

“विभाग जब सेवा निरंतरता दिए जाने का निर्देश देगा, तब दिया जायेगा.

कुमार सत्यम, डीपीओ स्थापना, समस्तीपुरB

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है