Samastipur News:ट्रिपल आर केंद्र में जरुरतमंदों के लिए उपयोग योग्य वस्तुओं का करें दान
निगम प्रशासन जरुरमंदों की सहायता के लिए लोगों से कपड़े, जूते, कंबल, किताबें, खिलौना, ई कचरा और आवश्यक दैनिक उपयोग की वस्तुएं एकत्र करने का अभियान शुरु किया है.
Samastipur News:समस्तीपुर: निगम प्रशासन जरुरमंदों की सहायता के लिए लोगों से कपड़े, जूते, कंबल, किताबें, खिलौना, ई कचरा और आवश्यक दैनिक उपयोग की वस्तुएं एकत्र करने का अभियान शुरु किया है. इस अभियान के अंतर्गत शहर में सार्वजनिक स्थल और पॉश इलाके में चिन्हित स्थ्लों पर ट्रिपल आर यानी रिड्यूज, रीयूज और रिसाइकल सेंटर स्थापित किया जाएगा. जहां लोग घरों से निकलने वाले दैनिक उपयोग के सामान व वस्तुओं को जमा करवा सकते हैं. स्वच्छता पदाधिकारी विवेक कुमार ने बताया कि ट्रिपल आर केंद्र में एकत्र होने वाले सामान को निगम प्रशासन जरुरतमंदों तक पहुंचाएगी. ट्रिपल आर केंद्र में दान करने वाले लोगों का नाम रजिस्टर में अंकित किया जाएगा. उन्होंने कहा अभियान का उद्देश्य नागरिकों में अपशिष्ट को कम करने और उपयोग योग्य सामग्रियों का पुन: उपयोग करने की जिम्मेदारी की भावना जागृत करना है. इससे घरों से बाहर फेंक दिए जाने वाले उपयोग योग्य सामग्री किसी के काम आ सकेगी. घरों में बेकार सामान किसी जरुरतमंद के काम आ पाएगा. उन्होंने नागरिकों से अपील करते हुए कहा कि उपयोग योग्य वस्तुओं को इधर उधर फेंक कर बर्बाद न करें. उसे ट्रिपल आर सेंटर में जाकर दान करें. इस तरह के दान अभियान नागरिकों के सामूहिक जिम्मेदारी को दर्शाता है. स्वच्छता पदाधिकारी ने बताया कि ट्रिपल आर सेंटर के लिए शहर के वास्तु बिहार मुहल्ला, यूएन सीटी सहित अन्य कई सार्वजनिक स्थानों को चिन्हित किया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
