Samastipur News:गोदाम में सेंध लगाकर लाखों रुपये मूल्य के डीजे साउंड का सामान चोरी
डीजे साउंड संचालक के गोदाम में मंगलवार रात अज्ञात चोरों ने सेंध लगाकर लाखों रुपये मूल्य के डीजे का सामान चोरी कर लिया.
Samastipur News:समस्तीपुर: मुफस्सिल थाना क्षेत्र के विशनपुर गांव स्थित मलहटोली वार्ड 6 में समस्तीपुर रोसड़ा मुख्य मार्ग के किनारे डीजे साउंड संचालक के गोदाम में मंगलवार रात अज्ञात चोरों ने सेंध लगाकर लाखों रुपये मूल्य के डीजे का सामान चोरी कर लिया. बुधवार सुबह आसपास के लोगों को घटना की जानकारी हुई. इस बाबत पीड़ित डीजे संचालक विशनपुर गांव के गणेश पंडित के पुत्र राजेश कुमार पंडित ने स्थानीय पुलिस से घटना की शिकायत की. जिसके बाद पुलिस के डायल 112 की टीम ने घटनास्थल का निरीक्षण किया. पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है. घटना के संबंध में पीड़ित डीजे संचालक के बताया कि हर दिन के तरह रात में ग्यारह बजे गोदाम में ताला लगाकर अपने घर चले गए. सुबह जब गोदाम खोलकर देखा तो अंदर का सामान अस्त व्यस्त था. गोदाम के अंदर से करीब 35 एम्पलीफायर मशीन और कई कीमती सामान गायब था. गोदाम के पीछे दिवाल में सेंघ लगाकर चोरों ने घटना को अंजाम दिया है. इस दौरान बदमाशों ने गोदाम में लगे सीसीटीवी कैमरे का डीवीआर भी निकाल लिया. पीड़ित ने करीब 20 लाख से अधिक मूल्य के सामान चोरी की बात कही. पीड़ित ने बताया कि मंगलवार रात घर के पास ही एक घर में जन्मदिन समारोह था. इस कारण गाने बजाने की आवाज पर आवाजाही का पता नहीं चला. थानाध्यक्ष अजीत प्रसाद ने बताया कि पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है. घटनास्थल के आसपास सीसीटीवी कैमरे को खंगाला जा रहा है. आवेदन मिलते ही अग्रतर कार्रवाई की जाएगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
