Samastipur : सिटी सेंट्रल स्कूल में दीया मेकिंग प्रतियोगिता
सिटी सेंट्रल स्कूल के मोहनपुर रोड, भूईधारा, जितवरिया, नकटा व मूसापुर शाखा में छात्र-छात्राओं के बीच दीया मेकिंग प्रतियोगिता हुई.
समस्तीपुर . सिटी सेंट्रल स्कूल के मोहनपुर रोड, भूईधारा, जितवरिया, नकटा व मूसापुर शाखा में छात्र-छात्राओं के बीच दीया मेकिंग प्रतियोगिता हुई. इसका उद्देश्य विद्यार्थियों में रचनात्मकता, भारतीय संस्कृति के प्रति प्रेम और पर्यावरण के अनुकूल दीपावली मनाने की भावना को प्रोत्साहित करना था. कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय के निदेशक संजीव कुमार पांडेय ने किया. उन्होंने कहा कि दीया बनाना केवल एक कला नहीं, बल्कि यह हमारी संस्कृति और परंपरा से जुड़ने का माध्यम है. ऐसे आयोजन विद्यार्थियों में सृजनात्मकता, आत्मविश्वास और टीम भावना को बढ़ावा देते हैं. विद्यालय के वरिष्ठ प्राचार्य सीके ठाकुर ने विद्यार्थियों के सुंदर प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे अवसर छात्रों को अपनी प्रतिभा प्रदर्शित करने का मंच प्रदान करते हैं. इस प्रतियोगिता में स्वर्णिका, शीऱ्या, जिगर, शुभम, नव्या, नमन, सोना, वंदना एवं आयशा ने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। विद्यार्थियों द्वारा बनाये गये रंग-बिरंगे और आकर्षक दीयों की प्रदर्शनी लगाई गई. जिसे सभी शिक्षकों ने सराहा. संचालन व समन्वय में अंजली, बेबी, अमृता, रत्ना, पूनम एवं नवनीत का विशेष योगदान रहा. इस अवसर पर प्राचार्य में मुल्लाथारा, कविथा करुणाकरण, श्याम कुमार चौरसिया, सुषमा ठाकुर, सुप्रिया झा, रुपांजलि कुमारी, विद्यालय के प्रबंधक मनीष भारद्वाज, शैक्षणिक प्रभारी राधेश्याम, सीसीएस को-ऑर्डिनेटर राहुल पांडेय उपस्थित रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
