Samastipur News:जिलास्तरीय मशाल खेल प्रतियोगिता आज, तैयारी पूरी

चार दिवसीय जिला स्तरीय "मशाल " खेल-कूद प्रतियोगिता का आगाज आज शहर के पटेल मैदान व लाल कोठी खेल परिसर में शुरू होगा.

By Ankur kumar | August 10, 2025 6:18 PM

Samastipur News: समस्तीपुर : शिक्षा विभाग व बिहार राज्य खेल प्राधिकरण व जिला प्रशासन के संयुक्त तत्वावधान में चार दिवसीय जिला स्तरीय “मशाल ” खेल-कूद प्रतियोगिता का आगाज आज शहर के पटेल मैदान व लाल कोठी खेल परिसर में शुरू होगा. इसकी तैयारी पूरी कर ली गई है. इस क्रम में रविवार को जिला खेल पदाधिकारी विवेक कुमार शर्मा ने प्रतियोगिता स्थल का जायजा लिया. प्रतिनियुक्ति तकनीकी पदाधिकारी को महत्त्वपूर्ण निर्देश दिये. प्रतियोगिता में जिले के सभी प्रखंडों से लगभग 1560 बालक-बालिका खिलाड़ी, दल सहायक व प्रतिनियुक्ति निर्णायक मंडल के सदस्य भाग लेंगे. प्रतियोगिता का उद्घाटन जिलाधिकारी रोशन कुशवाहा करेंगे. प्रतियोगिता का उद्देश्य सरकारी मध्य व माध्यमिक विद्यालयों में अध्ययनरत प्रतिभाशाली छात्र-छात्राओं को चिह्नित कर उन्हें राज्यस्तरीय मंच तक पहुंचने का अवसर प्रदान करना है. प्रतियोगिता में अंडर-14 व अंडर-16 आयु वर्ग के लगभग 1281 बालक-बालिका शामिल होंगे. दरअसल बिहार में खेल प्रतिभाओं की पहचान करने और उन्हें निखारने के लिए विश्व की सबसे बड़ी खेल प्रतिभा, खोज प्रतियोगिता ”मशाल” का आयोजन किया गया. इस महत्वाकांक्षी अभियान में जिले के माध्यमिक और उच्च माध्यमिक विद्यालयों के लगभग 15 हजार से ज्यादा छात्र-छात्राएं शामिल हुए हैं. प्रतियोगिता का शुभारंभ विद्यालय स्तर से प्रारंभ होकर सीआरसी व प्रखंड होते हुए जिला स्तर पर आयोजित हो रहा है. प्रखंड स्तर पर बेहतर परफॉर्मेंस करने वाले प्रतिभागी जिला स्तर होने वाले प्रतियोगिता में भाग लेंगे. गौरतलब है कि मशाल प्रतियोगिता का मुख्य लक्ष्य 14 और 16 वर्ष से कम आयु वर्ग के बालक-बालिकाओं में छिपी खेल प्रतिभा को खोजना है, इसमें एथलेटिक्स (दौड़, लंबी कूद, बॉल थ्रो), कबड्डी, फुटबॉल और वॉलीबाल जैसी खेल विधाएं शामिल हैं. प्रतियोगिता पांच स्तरों पर आयोजित की जा रही है, प्रत्येक चरण में चयनित खिलाड़ी अगले स्तर के लिए क्वालिफाई करेंगे.

प्रत्येक प्रखंड से 77 खिलाड़ियों चयनित

प्रखंड स्तरीय प्रतियोगिता में प्रत्येक प्रखंड से 77 खिलाड़ियों का चयन हुआ है, जो विभिन्न खेल विधाओं में प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान हासिल करने वाले हैं. प्रखंड स्तर पर प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले चयनित खिलाड़ी जिला स्तरीय प्रतियोगिता में शामिल होंगे.

खिलाड़ियों के भोजन, आवासन की है व्यवस्था

जिला स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता में शामिल होने वाले सभी प्रतिभागी खिलाड़ियों के लिए आवासन की भी व्यवस्था की गयी है. बालक खिलाड़ियों के लिए आरएसबी इंटर विद्यालय समस्तीपुर व बालिका वर्ग के लिए बालिका उच्च विद्यालय काशीपुर एवं तिरहुत एकेडमी में रात्रि ठहराव के साथ-साथ भोजन की भी व्यवस्था की गयी है.

बोले अधिकारी

इस संबंध में जानकारी देते हुए जिला खेल पदाधिकारी विवेक कुमार शर्मा एवं जिला कार्यक्रम पदाधिकारी समग्र शिक्षा अभियान जमालुद्दीन ने कहा कि सभी प्रधानाध्यापकों व प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी को निर्देश दिया गया है कि समय से प्रखंड स्तर पर बेहतर परफॉर्मेंस करने वाले प्रतिभागी खिलाड़ी व प्रखंड के बैनर के साथ खेल मैदान में उपस्थित होना सुनिश्चित करें. प्रतियोगिता को सफल बनाने हेतु जिलाधिकारी की अध्यक्षता में विभिन्न आयोजन समिति का गठन किया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है