Samastipur News:वंदे मातरम गीत की महत्ता पर हुई परिचर्चा
प्रखंड अंतर्गत राजकीयकृत उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, बथुआ बुजुर्ग में बुधवार को भारतीय स्वतंत्रता आन्दोलन में वंदे मातरम गीत की महत्ता विषय पर परिचचर्चा का आयोजन हुआ.
Samastipur News:सरायरंजन : प्रखंड अंतर्गत राजकीयकृत उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, बथुआ बुजुर्ग में बुधवार को भारतीय स्वतंत्रता आन्दोलन में वंदे मातरम गीत की महत्ता विषय पर परिचचर्चा का आयोजन हुआ. विद्यालय के छात्र .छात्रा एवं शिक्षक-शिक्षकेत्तर कर्मियों द्वारा वंदे मातरम गीत का समूह गान किया गया. परिचर्चा का औपचारिक उद्घाटन मां सरस्वती एवं स्वामी विवेकानंद के चित्र के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर सरायरंजन प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी निर्मला कुमारी ने किया. अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि वंदे मातरम् गीत ने भारतीय स्वतंत्रता आन्दोलन को प्रखरता प्रदान किया. भारतीय जनमानस को एकता के सूत्र में बांधा. प्रभारी प्रधानाध्यापक रतन कुमार ने वंदे मातरम् गीत को बंकिमचन्द्र चट्टोपाध्याय की अमर रचना बताते हुये इसकी महत्ता को रेखांकित किया. वंदे मातरम् गीत की ऐतिहासिक महत्ता पर विद्यालय के वरिष्ठ शिक्षक संतोष कुमार सुमन, रवीन्द्र मोहन कंठ, संजीव कुमार, समीरचंद्र गौरव ने अपने विचार रखे. परिचर्चा को संतोष कुमार, रणधीर कुमार, केशव कुमार, सरोज कुमार झा, संजना कुमारी, शाशि कला, रश्मि शांडिल्य आदि ने संबोधित किया. संचालन वरिष्ठ शिक्षक विश्वनाथ राम ने किया. धन्यवाद ज्ञापन विजय कुमार चौरसिया ने किया. परिचर्चा समाप्ति के बाद उपस्थित छात्र प्रिंस प्रियरंजन, स्नेहल आर्यन, मोहित कुमार, पायल, कोमल, चांदनी, मुस्कान, मौसम, गौतम सहित अन्य ने वंदे मातरम् गीत का समूह गायन किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
