Samastipur News:वोट अधिकार यात्रा को सफल बनाने को लेकर हुई चर्चा

प्रखंड के दसौत पंचायत डुमरकोन गांव के ब्रह्मस्थान परिसर में विकासशील इंसान पार्टी के कार्यकर्ताओं की बैठक हुई.

By ABHAY KUMAR | August 30, 2025 6:14 PM

Samastipur News:शिवाजीनगर : प्रखंड के दसौत पंचायत डुमरकोन गांव के ब्रह्मस्थान परिसर में विकासशील इंसान पार्टी के कार्यकर्ताओं की बैठक हुई. इसमें महिला इकाई और प्रखंड स्तर के पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं ने भागीदारी निभायी. अध्यक्षता वीआईपी महिला सेल प्रखंड अध्यक्ष राधा रानी ने की. पार्टी के जिला प्रभारी संजय साहनी ने मुख्य रूप से वोट अधिकार यात्रा कार्यक्रम को जमीनी स्तर पर प्रभावी और सफल बनाने को लेकर चर्चा किया. संबोधित करते हुए कहा कि यह यात्रा समाज के अंतिम व्यक्ति तक लोकतांत्रिक अधिकारों के प्रति जागरूकता फैलाने का एक महत्वपूर्ण माध्यम बनेगा. बैठक में जिला प्रभारी द्वारा पार्टी को मजबूत बनाने, बूथ स्तर तक कार्यकर्ताओं को तैयार करने को लेकर पार्टी के निर्देशों के बारे में बताया गया. संचालन प्रखंड उपाध्यक्ष मधू देवी ने किया. मौके पर पार्टी प्रखंड सचिव रंजन देवी, अशरफी सहनी, श्याम बाबू यादव, धर्मेंद्र सहनी, सीता राम थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है