Samastipur News:जिला कांग्रेस की बैठक में दिल्ली कूच की बनायी गयी रणनीति
जिला कांग्रेस कमेटी की बैठक जिलाध्यक्ष मो. अबू तमीम की अध्यक्षता में हुई. इसमें जिला एवं प्रखंड स्तर के पदाधिकारियों ने भाग लिया.
Samastipur News:समस्तीपुर : जिला कांग्रेस कमेटी की बैठक जिलाध्यक्ष मो. अबू तमीम की अध्यक्षता में हुई. इसमें जिला एवं प्रखंड स्तर के पदाधिकारियों ने भाग लिया. 14 दिसम्बर को होने वाले प्रदर्शन में अधिक से अधिक संख्या में कार्यकर्ताओं की भागीदारी सुनिश्चित करने की रणनीति बनाई गई. जिलाध्यक्ष ने कहा कि आज देश में लोकतंत्र, संवैधानिक मूल्यों और चुनावी व्यवस्था पर लगातार हमला हो रहा है. चुनाव में धांधली, वोट चोरी जैसी घटना न केवल जनादेश का अपमान हैं, बल्कि देश की लोकतांत्रिक संरचना के लिए गंभीर खतरा हैं. कांग्रेस पार्टी सदैव लोकतंत्र की रक्षा के लिए संघर्षरत रही है. दिल्ली के रामलीला मैदान में 14 दिसम्बर काे जनप्रदर्शन जनता की आवाज को बुलंद करने का मंच बनेगा. मौके पर देवेंद्र नारायण झा, कामेश्वर पासवान, मिथिलेश पोद्दार, देविता कुमारी गुप्ता, कोषाध्यक्ष नीरज कुमार राय, महासचिव मुकेश कुमार चौधरी, लाल नारायण ठाकुर, विश्वनाथ सिंह हजारी, अब्दुल फत्ताह, रामविलास राय, रघुनंदन पासवान, रजत शर्मा, परमानंद मिश्र, सोहैल अहमद, कन्हैया कुमार, रामबालक सिंह, नगर अध्यक्ष डोमन राय, आशुतोष कुमार, अब्दुल मालिक, सुरेश कुमार महतो, अजीत कुमार सिंह, कपिलेश्वर कुंवर, मोहन ठाकुर, उमाशंकर पासवान, रितेश कुमार चौधरी, अनिल कुमार कुशवाहा, नजमुल होदा, रूबी कुमारी, सुमित्रा देवी, भगवान लाल पासवान, फजल अहमद, रामविलास दास, अशोक कुमार, सुशील कुमार राय, मो. अदनान आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
