Samastipur News:बैठक में विधानसभा चुनाव पर चर्चा

प्रखंड के बेलारी हनुमान मंदिर के परिसर में सोमवार को आसन्न विधानसभा चुनाव को लेकर राष्ट्रीय लोक मोर्चा की बूथ सदस्यों की बैठक आयोजित की गई.

By Ankur kumar | August 11, 2025 6:26 PM

Samastipur News:उजियारपुर : प्रखंड के बेलारी हनुमान मंदिर के परिसर में सोमवार को आसन्न विधानसभा चुनाव को लेकर राष्ट्रीय लोक मोर्चा की बूथ सदस्यों की बैठक आयोजित की गई. अध्यक्षता प्रखंड अध्यक्ष सोनू सहनी ने की. रालोमो के प्रदेश महासचिव सह मुख्यालय प्रभारी प्रशांत पंकज ने कहा कि पूरे प्रदेश में इस समय एनडीए की चर्चा चल रही है. उन्होंने कहा कि डबल इंजन की सरकार की विकास कार्यों को देख लोगों ने फिर से सरकार के पक्ष में मतदान करने व भारी मतों से जिताने का मूड बना चुके हैं. श्री पंकज ने कहा कि रालोमो सुप्रीमो उपेन्द्र कुशवाहा की नीतियों पर भी सरकार काम कर रही है. उन्होंने पार्टी कार्यकर्ताओं से सरकार के विकास कार्यों एवं पार्टी की योजनाओं व नीतियों को घर घर पहुंचाने का आह्वान किया. मौके पर संतोष कुमार, गणेश पोद्दार, देवेंद्र पाठक, भोला, चंदेश्वर सिंह, विष्णु सिंह, संजय पोद्दार, नवीन सिंह, महेंद्र सिंह, मनोज कुमार झा मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है