फोरम की बैठक में गतिविधि व उद्देश्यों पर हुई चर्चा

पिरामल स्वास्थ्य के प्रोग्राम लीडर अंजय कुमार ने बताया कि कार्यक्रम के सफल तरीके से क्रियान्वयन को लेकर बैठक की गयी.

By Prabhat Khabar | May 14, 2024 10:51 PM

हसनपुर . जीविका कार्यालय में एसएचजी फोरम की बैठक हुई. पिरामल स्वास्थ्य के प्रोग्राम लीडर अंजय कुमार ने बताया कि कार्यक्रम के सफल तरीके से क्रियान्वयन को लेकर बैठक की गयी. फोरम की गतिविधि व उद्देश्य पर विस्तारपूर्वक चर्चा हुई. गूगल रीड एलांग एप्प, ड्राप आउट चिल्ड्रन को लाभ, स्वास्थ्य एवं पोषण संबंधित चर्चा करते हुए समुदाय में चल रहे सामुदायिक आधारित जागरूकता बैठक, अन्नप्राशन दिवस, गोदभराई दिवस, माता बैठक, ग्राम स्वास्थ्य स्वच्छता एवं पोषण दिवस, परिवार नियोजन दिवस, संस्थागत प्रसव, मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य, किशोरी स्वास्थ्य, गर्भवती माता एवं नवजात शिशु में खतरे के लक्षण, केवल स्तनपान एवं ऊपरी आहार पर विस्तारपूर्वक प्रतिभागियों को बताया गया. मौके पर आदित्य कुमार, केशव कुमार, जीविका बीपीएम मुकेश कुमार, एरिया कॉर्डिनेटर सतीश गुप्ता, प्रदीप कुमार मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version