Samastipur News:एमआरएफ सेंटर में गंदगी के कारण बढ़ी परेशानी
निगम क्षेत्र के इंद्रनगर मुहल्ला वार्ड 05 में टंचिंग ग्राउंड स्थित एमआरएफ सेंटर में गंदगी के कारण मुहल्लेवासियों को काफी परेशानी हो रही है.
Samastipur News:समस्तीपुर: निगम क्षेत्र के इंद्रनगर मुहल्ला वार्ड 05 में टंचिंग ग्राउंड स्थित एमआरएफ सेंटर में गंदगी के कारण मुहल्लेवासियों को काफी परेशानी हो रही है. इस संबंध में मुहल्लेवासियों ने सामूहिक रुप से बिहार के मुख्यमंत्री नीतिश को एक आवेदन भेजकर इंद्रनगर मुहल्ला से एमआरएफ सेंटर हटाने की मांग की है. मुहल्लेवासियों का कहना है कि निगम प्रशासन द्वारा इंद्रनगर मुहल्ला वार्ड 04 में सघन आबादी के बीच एमआरएफ सेंटर स्थापित किया गया. इसमें प्लास्टिक रिसाइकलिंग करने का संयंत्र लगा है. इसके कारण आसपास कचरा और मुहल्ले में विषाक्त गैस का फैलाव रहता है. लोग गंभीर बिमारी के फैलने की आशंका से भयभीत हैं. पूर्व में कई बार निगम के इस भूखंड पर सम्राट अशोक भवन बनाने की धोषणा हो चुकी है.
– मुहल्लेवासियों ने मुख्यमंत्री से की शिकायत, एमआरएफ सेंटर की जगह पार्क या खेल मैदान विकसित करने की मांग
लेकिन, अबतक इसपर कोई कार्रवाई नहीं हुई. मुहल्लेवासियों ने नगर आयुक्त, जिलाधिकारी, नगर विकास एवं मुख्यमंत्री सचिवालय में भी शिकायत की. लेकिन, काेई नतीजा नहीं निकला. जिसके बाद मुख्यमंत्री को आवेदन भेजकर शिकायत की गयी है. मुहल्लेवासियों का कहना है कि उक्त स्थल से एमआरएफ सेंटर को हटाकर यहां पार्क या खेल मैदान विकसित किया जाए, ताकि लोगाें को इससे लाभ मिलेगा. नगर निगम के उपआयुक्त ने बताया कि निगम प्रशासन के द्वारा टंचिंग ग्राउंड के लिए सात एकड़ भूमि की आवश्यकता है, इसको लेकर तीव्र गति से काम चल रहा है. भूमि उपलब्ध होने पर जल्द ही आगे की प्रकिया शुरु की जाएगी. टंचिंग ग्राउंड में कचरा स्टोर करने से लेकर उसके प्रबंधन का इंतजाम भी किया जाएगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
