Samastipur News:डीआइजी ने मोबिल गैंग व एटीएम फ्रॉड गिरोह से लोगों को किया सतर्क

मिथिला प्रक्षेत्र के डीआइजी स्वप्ना गौतम मेश्राम ने राज्य में मोबिल गैंग और एटीएम फ्रॉड गिरोह की गतिविधियों को देखते हुए लोगों को सतर्क रहने की अपील की

By Ankur kumar | December 10, 2025 6:54 PM

Samastipur News:समस्तीपुर: मिथिला प्रक्षेत्र के डीआइजी स्वप्ना गौतम मेश्राम ने राज्य में मोबिल गैंग और एटीएम फ्रॉड गिरोह की गतिविधियों को देखते हुए लोगों को सतर्क रहने की अपील की. साथ ही जिला मुख्यालय में पुलिस पदाधिकारियों को उक्त मामले में त्वरित व प्रभावी कार्रवाई का निर्देश दिया है. जानकारी के अनुसार एटीएम फ्रॉड गिरोह के सदस्य एटीएम सेंटर के आसपास एक्टिव रहता है. एटीएम मशीन के अंदर गाेंद या चिपकने का पदार्थ लगा देता है. जैसे ही लोग एटीएम मशीन में ट्रांजेक्शन के लिए अपना कार्ड लगाते हैं, कार्ड एटीएम में फंस जाता है. इसके बाद गिरोह के बदमाश लोगों के झांसा में लेकर एटीएम से कार्ड निकालने के लिए मोबाइल पर कॉल करने या अन्य तरीके से एटीएम का कोड जान लेता है और लोगों को बातों में उलझाकर उसका एटीएम गायब कर देता है. वहीं मोबिल गैंग राह चलते वाहन पर मोबिल छिड़ककर चालक को बातों में उलझा लेता है और जैसे ही वाहन चालक वाहन से बाहर निकलता है मोबिल गैंग के बदमाश वाहन से सामान निकालकर भाग जाता है. डीआइजी ने कहा कि लोगों की सुरक्षा प्राथमिकता है. उन्होंने पुलिस को मोबिल और एटीएम गिरोह को चिन्हित कर कार्रवाई करने और लोगों को जागरूक करने का निर्देश दिया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है