Samastipur News:बैठक में जन्म-मृत्यु प्रमाण पत्र में हो रही कठिनाइयों पर चर्चा

जन्म मृत्यु प्रमाण पत्र से संबंधित कठिनाइयों को देखते हुए बुधवार को रोसड़ा प्रखंड के पंचायत समिति भवन में पंचायत सचिवों एवं कार्यपालक सहायकों की बैठक आयोजित की गई.

By Ankur kumar | August 6, 2025 6:25 PM

Samastipur News:रोसड़ा : जन्म मृत्यु प्रमाण पत्र से संबंधित कठिनाइयों को देखते हुए बुधवार को रोसड़ा प्रखंड के पंचायत समिति भवन में पंचायत सचिवों एवं कार्यपालक सहायकों की बैठक आयोजित की गई. अध्यक्षता बीस सूत्री अध्यक्ष नूनू प्रसाद झा ने की. इसमें पंचायत सचिव और कार्यपालक सहायक से जन्म एवं मृत्यु प्रमाण पत्र से संबंधित कठिनाइयों पर विस्तारपूर्वक चर्चा हुई. जन्म एवं मृत्यु से संबंधित प्रमाण पत्र जारी होने में नई व्यवस्था लागू होने के कारण कुछ बाधाएं आ रही थी. उसे अब दूर कर लिया गया है. पंचायत सचिवों द्वारा प्राप्त आवेदन एवं निष्पादन का वृत्त दिया गया. संचालन उपाध्यक्ष अखिलेश कुमार सिंह ने किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है