शिउरा मेला में श्रद्धालुओं का आना हुआ शुरू

शाहपुर पटोरी : रामनवमी के अवसर पर निषादों की राष्ट्रीय तीर्थ स्थली शिउरा में लगने वाले मेले को लेकर सोमवार की शाम से ही देश के यूपी, हरियाणा, पंजाब, बंगाल असम आदि राज्यों के श्रद्धालुओं का आना प्रारंभ हो गया है.

By Prabhat Khabar | April 16, 2024 10:55 PM

शाहपुर पटोरी : रामनवमी के अवसर पर निषादों की राष्ट्रीय तीर्थ स्थली शिउरा में लगने वाले मेले को लेकर सोमवार की शाम से ही देश के यूपी, हरियाणा, पंजाब, बंगाल असम आदि राज्यों के श्रद्धालुओं का आना प्रारंभ हो गया है. ये रामनवमी के अवसर पर बाबा अमरसिंह स्थान में बने बाबा अमरसिंह पर दुग्धाभिषेक कर उसी दिन मोरवा प्रखंड के इन्द्रवाड़ा गांव स्थित बाबा केवल स्थान के लिए प्रस्थान करेंगे. वहां पहुंच कर पूजा- अर्चना के बाद प्रसाद ग्रहण कर अगले दिन अपने घर के लिए प्रस्थान करेंगे. श्रद्धालुओं में देश के कई नेताओं के साथ विभिन्न राजनैतिक दल के नेता भी शामिल होंगे. शिउरा मेला को लेकर मेला परिसर में अधिकारियों द्वारा लगातार तैयारियों का जायजा लिया जा रहा है. श्रद्धालुओं की सुविधा को ध्यान में रखते हुए मेला परिसर में तैयारियां की गई है. एसडीओ विकास कुमार पांडेय ने बताया कि रामनवमी के दिन बुधवार को जिलाधिकारी मेला का उद्घाटन करेंगे. उन्होंने बताया कि मेला के उद्घाटन को लेकर तैयारी पूरी की जा चुकी है. मेला के दौरान सुरक्षा व्यवस्था को लेकर काफी संख्या में पुलिस पदाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की गई है.

Next Article

Exit mobile version