Religious news from Samastipur:देवी का पट खुलते ही दर्शन-पूजन के लिए उमड़े श्रद्धालु

चैत्र नवरात्र की सप्तमी तिथि यानि शुक्रवार को दुर्गा पूजा, उत्सव की परिधि में प्रवेश कर गई. पूजा पंडालों में देवी की मूर्तियों की प्राण प्रतिष्ठा हुई और दर्शन के लिए पट खोल दिए गए.

By PREM KUMAR | April 4, 2025 10:09 PM

समस्तीपुर: चैत्र नवरात्र की सप्तमी तिथि यानि शुक्रवार को दुर्गा पूजा, उत्सव की परिधि में प्रवेश कर गई. पूजा पंडालों में देवी की मूर्तियों की प्राण प्रतिष्ठा हुई और दर्शन के लिए पट खोल दिए गए. पूर्व की भांति भगवती का पूजन-अर्चन और दुर्गा सप्तशती का पाठ हुआ. माता के सातवें स्वरूप कालरात्रि की विधि-विधान से पूजा अर्चना की गई. श्रद्धालुओं ने पूजा पंडालों और देवी मंदिरों में जाकर भगवती का दर्शन पूजन किया. नारियल फोड़े, चुनरी चढ़ाई, आरती और मत्था टेक मंगलकामना की. शहर से सटे दूधपुरा स्थित चैती दुर्गा मंदिर में शुक्रवार को पट खुलते ही दर्शन के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी. महिलाएं हाथों में आरती का थाल सजाकर मंदिरों तक पहुंची. वैदिक मंत्रों की ध्वनी, आरती व जयघोष से माहौल भक्तिमय बना है. या देवी सर्व भूतेषु शक्तिरुपेण संस्थिता जैसे महामंत्र गुंजायमान हो रहे हैं. पूजा स्थल के आसपास फल-मिठाई व पूजन सामग्रियों की कई अस्थाई दुकानें सजाई गई है. पूजा पंडाल रंग बिरंगी रौशनी से जगमगा रहा है. इधर, ग्रामीण इलाकों में भी चैत्र नवरात्र को लेकर श्रद्धालुओं में काफी उत्साह नजर आ रहा है. सुबह एवं शाम में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ रही है.

रामनवमी की तैयारी अंतिम चरण में

रामनवमी को लेकर लोगों को खासा उत्साह देखा जा रहा है. लोग पर्व की तैयारी में जुट गए हैं. पूरा शहर महावीरी झंडों से पाट दिया गया है. हर ओर भगवा ध्वज नजर आ रहा है. श्रद्धालुओं में काफी उत्साह है. रविवार को रामनवमी का त्योहार मनाया जाएगा. पूजा स्थलों पर इसकी तैयारी अंतिम चरण में है. रामनवमी के अवसर पर जगह जगह शोभा यात्रा व झांकी निकाली जाएगी. इसके लिए पुलिस प्रशासन की ओर से भी तैयारी पूरी कर ली गई है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है