Samastipur News:विष्णु महायज्ञ में पूजा-अर्चना को उमड़ रहे श्रद्धालु
प्रखंड के बलियार डीहवार स्थान में जारी विष्णु महायज्ञ में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ रही है.
Samastipur News: हसनपुर : प्रखंड के बलियार डीहवार स्थान में जारी विष्णु महायज्ञ में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ रही है. समाजसेवी कुन्दन सिंह पूजा-अर्चना करने पहुंचे. जिनका सम्मान यज्ञ समिति के सदस्यों ने किया. उन्होंने उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि धर्म पर चलने वाले लोगों को सुख-शांति व समृद्धि मिलती है. उन्होंने यज्ञ समिति के सदस्यों को यज्ञ के सफल आयोजन के लिए बधाई दी. उन्होंने कहा कि इसके इस तरह के अनुष्ठान से समाज, व्यक्ति, परिवार सहित आसपास के लोगों का काफी विकास होता है. मौके पर प्रेमलाल यादव, रामचन्द्र यादव, नवीन यादव, बैजू यादव, गंगा प्रसाद विद्यार्थी, उमेश यादव, मुन्ना यादव, परशुराम यादव, राम कुमार रमण, सोहन गुप्ता, सूरज यादव, पुष्पेश कुमार आदि थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
