Samastipur News:ट्रेनों की रफ्तार पर घने कोहरे ने कसा शिकंजा

ठंड में घने कोहरे का असर ट्रेनों पर दिखने लगा है. हमेशा समय पालन करने वाली डिब्रूगढ़ राजधानी एक्सप्रेस भी बुधवार को दो घंटे देरी से समस्तीपुर आयी.

By KRISHAN MOHAN PATHAK | December 17, 2025 6:40 PM

Samastipur News:समस्तीपुर :ठंड में घने कोहरे का असर ट्रेनों पर दिखने लगा है. हमेशा समय पालन करने वाली डिब्रूगढ़ राजधानी एक्सप्रेस भी बुधवार को दो घंटे देरी से समस्तीपुर आयी. जबकि बिहार संपर्क चार घंटे तो दरभंगा क्लोन एक्सप्रेस दस घंटे देरी से चल रही थी. घने कोहरे के कारण कई ट्रेनें घंटों देरी से चल रही है. अससे यात्रियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. उत्तर भारत में छाए घने कोहरे का व्यापक असर रेल परिचालन पर भी देखने को मिल रहा है. कोहरे के कारण दृश्यता कम होने से आने वाली कई लंबी दूरी की ट्रेनें घंटों विलंब से चल रही है. दिल्ली, पंजाब, हरियाणा, उत्तर प्रदेश और पश्चिमी भारत से आने वाली अधिकांश ट्रेनें अपने निर्धारित समय से काफी देर से पटना पहुंच रही है. जानकारी अनुसार लोको पायलटों को विशेष सतर्कता बरतने के निर्देश दिये गये हैं. जिसके कारण कई स्थानों पर ट्रेनों को धीमी गति से चलाया जा रहा है. इसका सीधा असर समय-सारिणी पर पड़ा है. रेलवे प्रशासन ने यात्रियों से अपील की है कि यात्रा पर निकलने से पहले संबंधित ट्रेन की वास्तविक स्थिति की जानकारी जरूर प्राप्त करें. साथ ही कोहरे की स्थिति सामान्य होने तक रेल परिचालन पर इसका असर बने रहने की संभावना जताई गई है. बताते चलें कि कुहासे के कारण औसतन चार घंटे की देरी से ट्रेन चल रही है. जननायक एक्सप्रेस, वैशाली एक्सप्रेस, चंपारण हमसफर, अवध एक्सप्रेस, बिहार संपर्क क्रांति एक्सप्रेस विलंब से समस्तीपुर जंक्शन आयी. जबकि दरभंगा क्लोन करीब दस घंटे देरी से चल रही थी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है