Samastipur News:दीपक हमेशा उत्कृष्टता व करुणा को करेगा प्रेरित : शाहीन
जिस दीपक को आज जलाया है वह हमेशा उत्कृष्टता एवं करुणा की ओर प्रेरित करता रहे.
Samastipur News:वारिसनगर : जिस दीपक को आज जलाया है वह हमेशा उत्कृष्टता एवं करुणा की ओर प्रेरित करता रहे. यह बात समस्तीपुर के विधायक अख्तरुल इस्लाम शाहीन ने कही. मौका था जिला मुख्यालय से सटे मन्नीपुर स्थित पनसिया नर्सिंग कॉलेज में शनिवार को आयोजित दीप प्रज्वलन एवं शपथ ग्रहण समारोह का. उद्घाटन श्री शाहीन ने दीप प्रज्वलित कर किया. प्रबंधक मो. कमर जावेद ने कहा कि दीप प्रज्वलन और शपथ ग्रहण समारोह हर नर्स के जीवन का एक शुभ अवसर होता है. जिसे फ्लोरेंस नाइटिंगेल, लेडी विद लैंप के सम्मान में आयोजित किया जाता है. मौके पर राजद जिला प्रवक्ता राकेश कुमार ठाकुर, बीबी फातिमा टीचर्स ट्रेनिंग कॉलेज के अध्यक्ष मो. तैयब परवेज, कॉलेज के उप प्राचार्य शिवशंकर कुमार, रोशन शरण, मो. अंजुम, मो. कमर जावेद, निदेशक मो. शरीफ आलम उस्मानी, एथेलेटिक्स संघ के जिलाध्यक्ष मो. रिजुउल इस्लाम रिज्जू, एसके निराला, मो. अमरोज, मो. अमीर सोहैल, अनिल राजपूत, मो. सद्दाम, संदीप सरकार, निहारिका कुमारी, पूजा ठाकुर, खुशबू कुमारी, आकाश कुमार, रिशु प्रिया, अंबर जॉन, विकास कुमार, सैयद फैसल आलम मन्नू, कोमल कुमारी, रिया कुमारी, मिशा सिन्हा, रिया कुमारी आदि थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
