Samastipur : हरिकांत को पार्टी से बर्खास्त करने का निर्णय
भाकपा माले अंगारघाट पंचायत कमेटी के कार्यकर्ताओं की विस्तारित बैठक समीम मन्सुरी की अध्यक्षता में हुई.
उजियारपुर . भाकपा माले अंगारघाट पंचायत कमेटी के कार्यकर्ताओं की विस्तारित बैठक समीम मन्सुरी की अध्यक्षता में हुई. पर्यवेक्षक महावीर पोद्दार थे. इसमें संगठन का विस्तार व मजबूत करने की कार्ययोजना तैयार की गयी. एक सप्ताह के अन्दर महिला एवं युवा सम्मेलन आयोजित करने, 16 दिसंबर को ध्वस्त हो चुके हर घर नल योजना को दुरुस्त करने करने की मांग को लेकर पीएचइडी उजियारपुर के गलत कार्य प्रणाली के खिलाफ प्रतिरोध मार्च निकाल कर पुतला दहन एवं प्रतिरोध सभा अंगारघाट चौक पर किये जाने सहित पार्टी की अनुशासन एवं गोपनीयता भंग करने एवं पार्टी विरोधी गतिविधियों में संलिप्त रहने के कारण हरिकांत गिरि को पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से बर्खास्त करने का सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया. मौके पर मो. अब्दुल सलाम, मो. आलमगीर, दामोदर पासवान, हरेकृष्ण राय आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
