Samastipur News:करेह नदी में उपलाता मिला युवक का शव

थाना क्षेत्र के बसुआ ढाला के सामने करेह नदी में एक अज्ञात शव उपलाता हुआ मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई.

By Ankur kumar | December 14, 2025 7:05 PM

Samastipur News:सिंघिया : थाना क्षेत्र के बसुआ ढाला के सामने करेह नदी में एक अज्ञात शव उपलाता हुआ मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई. खेत में काम कर रहे स्थानीय लोगों ने सबसे पहले लाश देखी. इसके बाद यह खबर पूरे क्षेत्र में आग की तरह फैल गई. मौके पर भारी भीड़ जमा हो गई. सूचना मिलने पर थानाध्यक्ष श्याम कुमार मेहता तत्काल दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे. पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से शव को नदी से बाहर निकला. आवश्यक कार्रवाई के बाद पोस्टमार्टम के लिए समस्तीपुर सदर अस्पताल भेज दिया. थानाध्यक्ष ने बताया कि लाश की पहचान नहीं हो पायी है. लेकिन इसका उम्र करीब 35 वर्ष होगा. पुलिस मामले की जांच कर रही है. शव को शिनाख्त करने के लिए जानकारी जुटाई जा रही है. गौरतलब है कि थाना क्षेत्र में करेह नदी से पहले भी अज्ञात शव मिल चुके हैं. जिनमें से कुछ मामलों में पुलिस ने बाद में पहचान की थी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है