Samastipur News:भारत रत्न जननायक की जयंती की तैयारी का जायजा लेने कर्पूरीग्राम पहुंचे डीडीसी

24 जनवरी को होने वाले भारत रत्न जननायक कर्पूरी ठाकुर जयंती समारोह की तैयारियों को लेकर उप विकास आयुक्त सूर्यप्रताप सिंह ने कर्पूरी ग्राम पहुंच तैयारी का जायजा लिया

By GIRIJA NANDAN SHARMA | January 14, 2026 6:59 PM

Samastipur News:समस्तीपुर : 24 जनवरी को होने वाले भारत रत्न जननायक कर्पूरी ठाकुर जयंती समारोह की तैयारियों को लेकर उप विकास आयुक्त सूर्यप्रताप सिंह ने कर्पूरी ग्राम पहुंच तैयारी का जायजा लिया. विदित हो कि उनका जयंती समारोह राजकीय समारोह के रूप में मनाया जाता है. उप विकास आयुक्त ने कर्पूरी ग्राम स्थित स्मृति भवन एवं महाविद्यालय परिसर का जायजा लिया, जहां जयंती समारोह के मुख्य कार्यक्रम आयोजित होने हैं. इसके साथ ही उन्होंने कर्पूरी ग्राम में निर्माणाधीन पंचायत सरकार भवन के निर्माण कार्य की प्रगति की भी समीक्षा की. निरीक्षण के दौरान उन्होंने कार्य की गुणवत्ता और गति को लेकर इसे ससमय पूर्ण करने का निर्देश दिया.

गणमान्य व्यक्तियों के आगमन की संभावना

डीडीसी ने उपस्थित पदाधिकारियों को निर्देश दिया कि जननायक की जयंती के अवसर पर बड़ी संख्या में अनुयायियों और गणमान्य व्यक्तियों के आगमन की संभावना है. अतः परिसर की साफ-सफाई, रंग-रोगन, सुरक्षा व्यवस्था और पेयजल जैसी बुनियादी सुविधाओं में कोई चूक नहीं होनी चाहिए. उन्होंने संबंधित कार्यपालक अभियंता को लंबित कार्यों को युद्धस्तर पर पूरा करने की हिदायत दी. निरीक्षण के दौरान आशुतोष आनंद, निदेशक डीआरडीए, रजनीश कुमार राय, जिला जन संपर्क पदाधिकारी, रवि कुमार गुप्ता, कार्यपालक अभियंता (स्थानीय क्षेत्र अभियंत्रण संगठन-1), संबंधित सहायक अभियंता, कनीय अभियंता एवं अन्य जिला स्तरीय कर्मी उपस्थित रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है