Samastipur News:बहु ने ससुर को कुल्हाड़ी से वारकर किया जख्मी

थाना क्षेत्र के धोबगामा पंचायत स्थित चैनपुर वार्ड संख्या 5 निवासी स्व. हरिनारायण सिंह के 58 वर्षीय पुत्र सत्येंद्र सिंह को बेटा और बहु ने कुल्हाड़ी से मारकर सिर काट दिया

By KRISHAN MOHAN PATHAK | December 28, 2025 4:46 PM

Samastipur News:पूसा : थाना क्षेत्र के धोबगामा पंचायत स्थित चैनपुर वार्ड संख्या 5 निवासी स्व. हरिनारायण सिंह के 58 वर्षीय पुत्र सत्येंद्र सिंह को बेटा और बहु ने कुल्हाड़ी से मारकर सिर काट दिया. ग्रामीणों के सूचना पर 112 पर ऑन ड्यूटी पीटीसी सुधीर भारती, गोपाल कुमार एवं दीपक कुमार ने पहुंच कर घायल को अनुमंडलीय अस्पताल पूसा में भर्ती कराया. ऑन ड्यूटी चिकित्सक डॉ कुमार गौरव एवं जीएनएम स्नेहा ने प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए एसके मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया. घायल व्यक्ति की हालत नाजुक बतायी जा रही है. घटना के संबंध में ग्रामीणों का कहना है कि महज दो कट्ठा जमीन बिक्री कर देने के कारण बेटा मृत्युंजय कुमार और बहु किरण कुमारी ने मिलकर बुरी तरह मारपीट कर जख्मी कर दिया. पुत्र एवं उसकी पत्नी बीते दो वर्षों से वृद्ध पिता को घर से बाहर का रास्ता दिखाकर प्रताड़ित कर रहा है. घटना की रात भी पिता को पुत्र ने धक्का मारकर घर के बरामदे से बाहर निकाल दिया था. जानकारी के अनुसार वृद्ध पिता सत्येंद्र इस कराके की ठंड में किसी दूसरे व्यक्ति के दरवाजे पर ठिठुर कर समय काट रहा हैं. पुत्र का कहना था कि बिना पूछे जमीन बेच दी. इसी बात से आक्रोशित होकर उसी के घर जाकर रहने को कहा गया. पीटीसी सुधीर भारती ने बताया कि बहु को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है