Samastipur News:दरभंगा प्रमंडल बना राज्य स्तरीय अंडर 17 क्रिकेट चैंपियन

प्रतियोगिता 2025-26 में दरभंगा प्रमंडल ने शानदार प्रदर्शन करते हुए मगध प्रमंडल को 6 विकेट से हराकर चैंपियन बनने का गौरव हासिल किया.

By Ankur kumar | December 10, 2025 6:35 PM

Samastipur News:समस्तीपुर : खेल विभाग एवं बिहार राज्य खेल प्राधिकरण के बैनर तले भोजपुर में आयोजित राज्य स्तरीय (अंतर-प्रमंडल) विद्यालय क्रिकेट (बालक) अंडर-17 प्रतियोगिता 2025-26 में दरभंगा प्रमंडल ने शानदार प्रदर्शन करते हुए मगध प्रमंडल को 6 विकेट से हराकर चैंपियन बनने का गौरव हासिल किया. पूरे टूर्नामेंट में दरभंगा टीम की जीत में समस्तीपुर के खिलाड़ियों का अभूतपूर्व प्रदर्शन निर्णायक साबित हुआ. प्रमंडल स्तरीय ट्रायल में चयनित समस्तीपुर के चार खिलाड़ी साहिल गौतम, शाश्वत वत्स, अनुराग कुमार और गौरव कुमार ने अपने उम्दा खेल से सबका दिल जीत लिया. बल्लेबाजी में शाश्वत वत्स और साहिल गौतम ने टूर्नामेंट के सभी मैचों में टीम को मजबूत शुरुआत दी. शाश्वत ने पहले मैच में 37, दूसरे मैच में 15 रन और 3 विकेट, फाइनल में नाबाद 54 रन व 2 विकेट लेकर शानदार ऑलराउंड प्रदर्शन किया. उनके इस प्रदर्शन के लिए उन्हें फाइनल का मैन ऑफ द मैच एवं मैन ऑफ द सीरीज के खिताब से नवाजा गया. साहिल गौतम ने 26, 45 और फाइनल में 35 रन बनाकर महत्वपूर्ण योगदान दिया. गेंदबाजी में समस्तीपुर के अनुराग कुमार छाए रहे. उन्होंने पहले मैच में 5, दूसरे में 2 और फाइनल में 4 विकेट झटककर टूर्नामेंट में सर्वाधिक विकेट लेने का गौरव प्राप्त किया. जिसके लिए उन्हें सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज की उपाधि दी गई. फाइनल मुकाबले में तेज गेंदबाज गौरव कुमार ने डेब्यू करते हुए 2 महत्वपूर्ण विकेट हासिल किये.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है