Samastipur News:गंगा में जल वृद्धि से फिर मंडराने लगा बाढ़ का खतरा

प्रखंड क्षेत्र से गुजरने वाली गंगा नदी में जलवृद्धि जारी है. प्रतिदिन करीब 20-30 सेंटीमीटर जलस्तर में बढ़ोत्तरी देखी जा रही है.

By Ankur kumar | September 10, 2025 7:06 PM

Samastipur News:मोहिउद्दीननगर/मोहनपुर : प्रखंड क्षेत्र से गुजरने वाली गंगा नदी में जलवृद्धि जारी है. प्रतिदिन करीब 20-30 सेंटीमीटर जलस्तर में बढ़ोत्तरी देखी जा रही है. जिससे गंगा रिहायशी इलाकों में दस्तक देने के लिए बेताब है. एक बार फिर से सोतों व ढाबों के आपस में जुड़ जाने से झील का नजारा दिखने लगा है. सरारी कैंप पर तैनात सहायक अभियंता मनीष कुमार गुप्ता ने बुधवार को बताया कि गंगा नदी का जलस्तर 46.85 मीटर था, जो कि खतरे के निशान से 1.35 मीटर अधिक है. जलस्तर की प्रवृत्ति बढ़ने की है. जिससे सुल्तानपुर, चापर, घटहाटोल, मटिऔर, हरदासपुर, नवघड़िया, सरसावा, राजपुर जौनापुर, दक्षिणी डुमरी, तेतारपुर, कुरसाहा, दुबहा, अदलपुर, राजाजान, नारायणपुर, बिनगामा जैसे निचले इलाकों में गंगा व वाया नदी का पानी एक बार फिर से फैल गया है. वहीं हरैल पंचायत के आनंदगोलवा से गोलापट्टी व दुबहा पंचायत के दुबहा से अदलपुर जाने वाली सड़क पर पानी फैलने से यातायात प्रभावित हो गया है. चापर स्थित डब्लूपीयू के अंदर पानी भर गया है. ग्रामीणों ने बताया कि वार्ड 9,12, 13, 14 एवं 15 में गंगा का पानी तेजी से पसरने लगा है. प्लस टू हाई स्कूल मनियर, मध्य विद्यालय छोटकी पतसिया, प्राथमिक विद्यालय चकला मध्य विद्यालय हरदासपुर के परिसर में पानी फैल गया है. हालांकि इन विद्यालयों को अभी तक अन्य विद्यालयों में शिफ्ट करने की कोई आधिकारिक सूचना नहीं मिली है. बताया जाता है कि इसी तरह गंगा के जलस्तर में बढ़ोत्तरी होती रही तो शीघ्र ही दोनों प्रखंडों के 45 विद्यालय प्रभावित होंगे. गंगा के तटबंधों की निगरानी जलसंसाधन विभाग के अधिकारी व कर्मी संयुक्त रूप से कर रहे हैं. आपातकालीन स्थिति से निबटने के लिए वैकल्पिक व्यवस्था भी की गई है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है