Religious news from Samastipur:पट खुलते ही उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़

Religious news from Samastipur: पूसा : प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न दुर्गा स्थानों पर माता का पट खुला और सज गया माता रानी का दिव्य दरबार, जहां से कोई खाली हाथ नहीं लौटता है.

By PREM KUMAR | April 5, 2025 10:10 PM

Religious news from Samastipur: पूसा : प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न दुर्गा स्थानों पर माता का पट खुला और सज गया माता रानी का दिव्य दरबार, जहां से कोई खाली हाथ नहीं लौटता है. देर रात माता कालरात्रि की विधिवत पूजन के बाद खोइंछा अर्पण के लिए मां-बहनों की व्यापक भीड़ उमड़ पड़ी. इसी क्रम में महाकवि विद्यापति की कर्मस्थली ओईनी डीह स्थित चैती दुर्गा स्थान में भी शनिवार अहले सुबह से ही खोइंछा भरने और मन्नत मांगने-उतारने वाले श्रद्धालुओं की लम्बी कतारें देखी गयी. श्रद्धालुओं की आस्था और श्रद्धा के आगे प्रचंड धूप भी एकबारगी बेअसर दिखा. वे घंटों अपने बारी की प्रतीक्षा करते दिखे. हालांकि भीड़ नियंत्रण के लिए करीब 100 युवक-युवतियों का दल पूरे मेले में चप्पे चप्पे में फैला था. करीब आधे दर्जन सीसी कैमरे से भी निगरानी की जा रही थी. गर्मी को देखते हुए पेयजल का भी पूजा समिति की ओर से किया गया था. उधर, पूजा स्थल के आसपास लगे मेले में विभिन्न दुकानों और झूले के निकट भी अच्छी खासी भीड़ जुटी रही. बताते चलें कि शनिवार को करूणामयी, स्नेहमयी, सौभाग्य प्रदायनी माता महगौरी की पूरे विधि-विधान से पूजा अर्चना की गई. मौके पर पूजा समिति के अध्यक्ष धनन्जय कुमार झा, उदय कुमार चौधरी, सचिन जायसवाल, शुभम जायसवाल, राकेश ठाकुर, धीरेन्द्र मोहन कात्यायन, रवि कुमार विकास, चंदन झा, रवि प्रकाश, पंकज झा, बैद्यनाथ भगत, सुशान्त कुमार, वैभव कुमार, चुलबुल कुमार, सन्त सुमन, पांचू पासवान, सहदेव पासवान, मुनी पासवान, सुधांशु कुमार भगत, श्याम कुमार श्रद्धालु मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है