Crime news from Samastipur:लूटपाट की योजना बना रहा अपराधी गिरफ्तार

थतिया गांव के एक लीची बगान में लूट की योजना बना रहे एक अपराधकर्मी को पुलिस ने गुप्त सूचना पर छापेमारी कर गिरफ्तार कर ली.

By ABHAY KUMAR | April 28, 2025 8:29 PM

एक देसी कट्टा,दो कारतूस,चार मोटरसाइकिल एवं सात मोबाइल बरामद

Crime news from Samastipur:रोसड़ा. थतिया गांव के एक लीची बगान में लूट की योजना बना रहे एक अपराधकर्मी को पुलिस ने गुप्त सूचना पर छापेमारी कर गिरफ्तार कर ली.जबकि अन्य अपराधी भागने में सफल रहे.गिरफ्तार अपराधी थाना क्षेत्र के इस्माईला थतिया गांव निवासी जगदीश महतो के पुत्र सुनील कुमार बताए गए हैं.तलाशी के क्रम में गिरफ्तार अभियुक्त के पास से एक देसी कट्टा,दो कारतूस बरामद की गई.साथ ही घटना स्थल से चार मोटरसाइकिल एवं सात मोबाइल बरामद की गई है.इस संबंध में रोसड़ा थाना कांड संख्या 130/2025 दर्ज कर उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया है.डीएसपी सोनल कुमारी ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर जानकारी दी कि पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार अपराध की रोकथाम हेतु सघन छापेमारी एवं तलाशी अभियान के दौरान रोसड़ा थाने को गुप्त सूचना मिली कि थतिया गांव के लीची बगान में कुछ अपराधकर्मी जुटकर लूटपाट की बड़ी योजना बना रहे हैं.छापेमारी टीम में पुनि सह थानाध्यक्ष लालबाबू कुमार,परि पुअनि अनीश कुमार, सअनि यूगेश्वर साहू एवं सशस्त्र बल के जवान थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है