Samastipur News:भाकपा माले कार्यकर्ताओं ने जुलूस निकाल कर किया अर्थी का दहन

प्रखंड मुख्यालय में भाकपा माले कार्यकर्ताओं का जनहित से जुड़े तीस सूत्री मांगों के समर्थन में अनशन पांचवें दिन भी जारी रहा.

By KRISHAN MOHAN PATHAK | December 30, 2025 7:01 PM

Samastipur News:उजियारपुर : प्रखंड मुख्यालय में भाकपा माले कार्यकर्ताओं का जनहित से जुड़े तीस सूत्री मांगों के समर्थन में अनशन पांचवें दिन भी जारी रहा. अनशन पर प्रखंड सचिव गंगा प्रसाद पासवान, पप्पू यादव, अमरजीत पॉल, शिव प्रसाद गोपाल, मो. शमीम मंसूरी डटे हैं. कार्यकर्ताओं ने अनशन स्थल से मंगलवार को अंचलाधिकारी सहित अन्य अधिकारियों का अर्थी जुलूस निकाल कर प्रदर्शन किया. मुख्य मांगों में एजीएम और गोदाम के ठेकेदार पर कार्रवाई करने, उजियारपुर थाना से जुड़े मांगों पर त्वरित कार्रवाई करने, पीएचडी विभाग द्वारा फर्जी कार्यों का लाखों रुपए निकासी की उच्चस्तरीय जांच कराने, सरकारी दर पर किसानों को रसायनिक खाद उपलब्ध कराने, बिजली विभाग में पोल-तार लगाने में अवैध वसूली पर रोक लगाने, दाखिल-खारिज और पट्टीदारों के जमाबंदी अलग करने में लाखों रुपए की उगाही करने पर रोक लगाने सहित दर्जनों मांगें शामिल हैं. कार्यकर्ताओं ने मांगों को पूरा करने का नारा लगाते हुए संबंधित विभाग के सामने प्रदर्शन कर आरा मिल चौराहा पर अर्थी का दहन किया गया. मौके पर जिला स्थायी कमेटी सदस्य फूलबाबू सिंह, फूलेन्द्र प्रसाद सिंह, दिलीप कुमार राय, रामभरोस राय, विजय कुमार राम, रोहित कुमार पासवान, मो. फरमान, रामसगुन सिंह, रामसुदीन सिंह, निर्धन शर्मा, मो. सकूर, तिलो कुमार सदा, महेश कुमार सिंह, जंग बहादुर पॉल, फूलन देवी, रीना देवी, प्रवीण आंनद, मो. कमालुद्दीन, मो. अलाउद्दीन, सुशील कुमार सिंह, नवीन प्रसाद सिंह, हरिदर्शन कुमार, तनंजय प्रकाश, दीपक यदुवंशी आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है