Samastipur News:खाद की कालाबाजारी के खिलाफ सीपीआई ने हल्ला बोला

सीपीआई सोनुपुर शाखा के नेतृत्व में बुधवार को स्थानीय अनुमंडल कार्यालय के समक्ष विभिन्न मांगों को लेकर एक दिवसीय धरना-प्रदर्शन आयोजित किया गया.

By KRISHAN MOHAN PATHAK | December 17, 2025 6:55 PM

Samastipur News: रोसड़ा : रोसड़ा में खाद की कालाबाजारी के खिलाफ सीपीआई ने जोरदार आंदोलन छेड़ दिया है. सीपीआई सोनुपुर शाखा के नेतृत्व में बुधवार को स्थानीय अनुमंडल कार्यालय के समक्ष विभिन्न मांगों को लेकर एक दिवसीय धरना-प्रदर्शन आयोजित किया गया. अध्यक्षता राज कुमार साहू ने की. सीपीआई के जिला मंत्री सुरेंद्र कुमार सिंह ‘मुन्ना’ ने कहा कि राज्य सरकार की सात निश्चय योजना पूरी तरह विफल साबित हो रही है. उन्होंने आरोप लगाया कि रबी फसल की सिंचाई के बाद किसान यूरिया खाद के लिए दर-दर भटकने को मजबूर हैं. सरकारी मूल्य 266 रुपये प्रति बोरा की बजाय किसानों को 500 से 600 रुपये तक चुकाने पड़ रहे हैं. यह खुलेआम कालाबाजारी का प्रमाण है. उन्होंने कहा कि पूरे रोसड़ा अनुमंडल क्षेत्र में खाद माफिया सक्रिय हैं. प्रशासन मूकदर्शक बना हुआ है. वहीं पैक्स अध्यक्ष रामबाबू यादव ने सोनूपुर उत्तर पंचायत में बंद पड़े सभी सरकारी नलकूपों को शीघ्र चालू कराने, किसानों को निर्धारित मूल्य पर खाद उपलब्ध कराने व नल-जल योजना के तहत सभी वार्डों में पेयजल की व्यवस्था सुनिश्चित करने की मांग की. सीपीआई रोसड़ा अंचल मंत्री अनिल कुमार महतो ने प्रशासन को कड़ी चेतावनी देते हुए कहा कि यदि एक सप्ताह के भीतर खाद की कालाबाजारी पर रोक नहीं लगी तो किसान सभा को विवश होकर खाद दुकानों पर छापेमारी करनी पड़ेगी. उन्होंने स्पष्ट किया कि ऐसी स्थिति के लिए प्रशासन स्वयं जिम्मेदार होगा. धरना-सभा को राम कुमार महतो, वार्ड पार्षद लक्ष्मण पासवान, साहेब कुमार शर्मा, रुमल यादव, रमेश कुमार, सईद अंसारी ने भी संबोधित किया. धरना के माध्यम से सीपीआई ने साफ कर दिया है कि यदि किसानों की समस्याओं का समाधान नहीं हुआ तो आंदोलन और तेज किया जायेगा. प्रदर्शन में रमेश पासवान, अरविंद यादव, रामदुलारी देवी, विशाखा देवी, सीता देवी, पिंकी देवी, विवेक पासवान, राम उदित शर्मा, लालबाबू दास आदि उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है