Samastipur News:नवोदय व सैनिक स्कूल की तैयारी के लिए क्रैश कोर्स शुरू

नवोदय और सैनिक स्कूल की तैयारी को लेकर चकलालशाही चौक स्थित आवासीय शिवांश विद्यालय में क्रैश कोर्स की शुरुआत की गई.

By Ankur kumar | August 11, 2025 6:10 PM

Samastipur News:माेरवा : नवोदय और सैनिक स्कूल की तैयारी को लेकर चकलालशाही चौक स्थित आवासीय शिवांश विद्यालय में क्रैश कोर्स की शुरुआत की गई. कम समय में बच्चों को तकनीकी ढंग से बौद्धिक क्षमता की विकास को लेकर नये पैटर्न पर आधारित पाठ्यक्रम की शुरुआत की गई है. इससे बच्चे कम समय में अधिक से अधिक सवालों को हल कर सकेंगे. यह बात कही आवासीय शिवांश विद्यालय के निदेशक गणेश प्रसाद यादव ने. सोमवार को विद्यालय परिसर में आयोजित स्वतंत्रता दिवस की पूर्व की बैठक पर अभिभावकों एवं बच्चों को संबोधित करते हुए निदेशक ने कहा कि क्रैश कोर्स के जरिए बच्चों को सिलेक्टेड कोर्स की तैयारी कराई जायेगी. ताकि बच्चे नवोदय और सैनिक स्कूल की तैयारी को लेकर मानसिक रूप से तैयार हो सके. इस मौके पर बताया गया कि नये बैच के बच्चों के लिए विशेष रूप से पाठ्यक्रम को तैयार किया गया है. कमजोर वर्ग के बच्चे भी इस पद्धति से अच्छी तैयारी कर परीक्षा में सफलता हासिल कर सकते हैं. इस मौके पर शिक्षकों के द्वारा बच्चों को दिये जाने वाले टिप्स की जानकारी दी गई. मौके पर अजय कुमार, मनीष पटेल, राजू राय, सूरज कुमार, डोली कुमारी, अंशु कुमारी, युवराज कुमार, सनी कुमार, आशीष कुमार, अनिकेश कुमार, रघुवीर राय, मनोज राय, दिलीप राय, उमेश सहनी, संदीप कुमार, धर्मेंद्र आर्य, दमयंती देवी, हीरालाल प्रभाकर, रामलगन सहनी, सुनील रजक, दयानंद आर्य, मिथिलेश कुमार, रंजीत रजक, यशवंत राय मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है