Samastipur News:धर्मांश रंजन डॉक्ट्रेट की मानद उपाधि से सम्मानित

शहर के मोहनपुर स्थित होली मिशन हाई स्कूल के निदेशक धर्मांश रंजन को फ्रैंकफोर्ड इन्टरनेशनल युनिवर्सिटी यूएसए द्वारा डॉक्ट्रेट की मानद उपाधि से सम्मानित किया गया है

By Ankur kumar | September 13, 2025 7:03 PM

Samastipur News:समस्तीपुर : शहर के मोहनपुर स्थित होली मिशन हाई स्कूल के निदेशक धर्मांश रंजन को फ्रैंकफोर्ड इन्टरनेशनल युनिवर्सिटी यूएसए द्वारा डॉक्ट्रेट की मानद उपाधि से सम्मानित किया गया है. यह उपाधि उन्हें शिक्षा एवं समाज सेवा के क्षेत्र में उनके उत्कृष्ट योगदानों के लिए दिया गया है. बताते चलें कि होली मिशन हाई स्कूल समस्तीपुर की स्थापना 1987 में स्मृतिशेष रति रंजन प्रसाद ने की थी. लगभग 40 वर्षों से यह संस्था अपनी उत्कृष्ट शिक्षा, संस्कार एवं अनुशासन के कारण राज्य में अलग पहचान बनाने में सक्षम है. बीते 15 वर्षों से यह संस्था डा रंजन के उच्चस्तरीय प्रबंधन एवं निर्देशन में न केवल अप्रत्याशित उपलब्धियों हासिल किया है बल्कि उच्चस्तरीय शिक्षा के क्षेत्र में विश्वसनीयता को भी कायम रखने में सक्षम रहा है. इनके नेतृत्व में संस्था का जिले के विभिन्न क्षेत्रों में विस्तार हुआ है. डा रंजन विशेषकर समाज के उन वंचित वर्गों के बच्चों की बेहतर शिक्षा के लिए सतत् प्रयत्नशील रहे हैं जिनके बच्चे बेहतर महंगी शिक्षा प्राप्त करने में सक्षम नहीं थे. विद्यालय से शिक्षित बच्चे देश-विदेश के हर क्षेत्र में अपनी सेवा प्रदान कर रहे हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है