Samastipur News:इन्नोवेटिव विजन स्कूल में हुई राखी मेकिंग प्रतियोगिता
जिले के वारिसनगर प्रखंड के एकद्वारी स्थित इन्नोवेटिव विजन स्कूल में शुक्रवार इंटर हाउस राखी मेकिंग प्रतिस्पर्धा का आयोजन किया गया
Samastipur News: समस्तीपुर : जिले के वारिसनगर प्रखंड के एकद्वारी स्थित इन्नोवेटिव विजन स्कूल में शुक्रवार इंटर हाउस राखी मेकिंग प्रतिस्पर्धा का आयोजन किया गया. इसमें छात्र-छात्राओं ने बढ़-चढ़कर भागीदारी निभायी. विद्यालय के चार हाउस पीस हाउस, चैरिटी हाउस, जॉय हाउस एवं होप हाउस के बच्चों के बीच प्रतिस्पर्धा रखी गई थी. इसमें चैरिटी हाउस प्रथम व पीस हाउस ने द्वितीय स्थान पर अपना परचम लहराया. राखी बनाने के लिए प्रयोग में लायी गयी वस्तुओं में मुख्यतः प्राकृतिक एवं बायोडिग्रेडेबल थी. प्राचार्य मनीष अरोड़ा ने प्रतिस्पर्धा का आकलन एवं निर्णय दिया गया. उन्होंने कहा कि यह त्यौहार हमारी सभ्यता एवं संस्कृति में भाई-बहन के स्नेह एवं भाइयों का अपनी बहनों के प्रति कर्तव्य एवं उनकी सुरक्षा के प्रति दायित्व का प्रतीक है. प्रतिस्पर्धा में प्राकृतिक संसाधनों का प्रयोग कर बच्चों में वातावरण के प्रति जागरूकता एवं इसकी सुरक्षा के प्रति जवाबदेही जैसे मूल्यों से भी प्राचार्य ने अवगत कराया. निदेशक नागेंद्र चौधरी ने विजयी हाउस को बधाई दिया. विद्यालय परिवार को रक्षाबंधन की हार्दिक शुभकामनाएं दी. उन्होंने सभी शिक्षक एवं शिक्षकेतर कर्मियों का सुचारू ढंग से प्रतिस्पर्धा संचालन के लिए धन्यवाद ज्ञापन किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
