Samastipur News:ज्ञानदीप पब्लिक स्कूल में हुई राखी बनाओ प्रतियोगिता

शहर के हकीमाबाद खराज स्थित ज्ञानदीप पब्लिक स्कूल में शुक्रवार को रक्षा बंधन को लेकर राखी बनाओ कंपटीशन का आयोजन किया गया.

By Ankur kumar | August 8, 2025 5:54 PM

Samastipur News: समस्तीपुर : शहर के हकीमाबाद खराज स्थित ज्ञानदीप पब्लिक स्कूल में शुक्रवार को रक्षा बंधन को लेकर राखी बनाओ कंपटीशन का आयोजन किया गया. संबोधित करते हुए प्राचार्य तिथि चक्रवर्ती ने कहा कि राखी जिसे रक्षा बंधन भी कहा जाता है भाई-बहन के बीच सच्चे प्रेम और बंधन का प्रतीक है. राखी का गहरा महत्व है. पौराणिक काल से ही इसे बांधने वाले की रक्षा के लिए इसका उपयोग किया जाता रहा है. इस पवित्र धागे का उपयोग भगवान इंद्र, रानी कर्णावती, कुंती, रवींद्रनाथ टैगोर और अन्य प्रसिद्ध हस्तियों द्वारा विश्व में सद्भाव स्थापित करने के लिए किया गया था. देवताओं और राक्षसों के युद्ध के समय इंद्राणी ने राखी का उपयोग किया था. प्रधानाध्यापिका ने छात्र-छात्राओं को रक्षा बंधन के महत्वों पर प्रकाश डालते हुए अपनी संस्कृति के प्रति जागरुक किया. प्रतियोगिता में वर्ग पाचवीं से लेकर दसवीं तक की छात्राओं ने भाग लिया. कार्यक्रम का संचालन कला शिक्षिका ग्रेसी सिंह ने किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है