Samastipur News:प्रबंधन छात्रों के सर्वांगीण विकास के लिए प्रतिबद्ध : सचिव

संत जोसेफ मिश्री सिंह विश्व मोहिनी मेमोरियल शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय में राष्ट्रीय खेल दिवस जोश के साथ मनाया गया.

By ABHAY KUMAR | August 29, 2025 7:05 PM

Samastipur News:दलसिंहसराय : संत जोसेफ मिश्री सिंह विश्व मोहिनी मेमोरियल शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय में राष्ट्रीय खेल दिवस जोश के साथ मनाया गया. इस अवसर पर विभिन्न खेलकूद प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया. जिसमें प्रशिक्षुओं ने अपनी खेल प्रतिभा का शानदार प्रदर्शन किया. प्राचार्या डॉ. सुप्रिया कुमारी ने कहा कि खेल जीवन को अनुशासन, टीम भावना और आत्मविश्वास से भर देता है. राष्ट्रीय खेल दिवस हमें महान हॉकी खिलाड़ी मेजर ध्यानचंद की याद दिलाता है जिन्होंने देश का गौरव बढ़ाया. संस्थान के सचिव अनिल कुमार सिन्हा ने दूरभाष के माध्यम से कहा कि महाविद्यालय प्रबंधन हमेशा छात्रों के सर्वांगीण विकास के लिए प्रतिबद्ध है. खेल विद्यार्थियों के शारीरिक और मानसिक विकास का महत्वपूर्ण आधार है. इस आयोजन का संचालन महाविद्यालय के व्याख्याता एवं शारीरिक शिक्षक चंद्रहास सिंह यादव ने किया. प्रतियोगिताओं ने छात्रों में खेल भावना, टीम वर्क और उत्साह को नई ऊर्जा प्रदान की. व्याख्याता अंगद कुमार सिंह, ऋतुराज पांडेय, डॉ. श्वेता, राजेश कुमार राजन, विकास कुमार, आजाद कुमार सिंह, पंकज कुमार, इश्तियाक हुसैन, रेखा कुमारी, वंदना कुमारी, कुमारी अमन, प्रियंका, कार्यालय कर्मी नरेंद्र कुमार चौधरी, रजनीश कुमार, खुशबू कुमारी, प्रभात कुंदन, विकास कुमार झा, मो. सद्दाम हुसैन उपस्थित रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है