Samastipur News:गुंडा पंजी में दर्ज व्यक्तियों पर पुलिस की पैनी नजर
आगामी बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर जिले में पुलिस की निरोधात्मक कार्रवाई प्रारंभ हो गयी है. पुलिस अधीक्षक अरविंद प्रताप सिंह के निर्देश पर पुलिस थानों में गुंडा परेड का आयोजन किया जा रहा है.
Samastipur News: समस्तीपुर : आगामी बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर जिले में पुलिस की निरोधात्मक कार्रवाई प्रारंभ हो गयी है. पुलिस अधीक्षक अरविंद प्रताप सिंह के निर्देश पर पुलिस थानों में गुंडा परेड का आयोजन किया जा रहा है. इस क्रम में रविवार को मुफस्सिल थाना में गुंडा परेड का आयोजन किया गया. पुलिस थाना के गुंडा पंजी में दर्ज 19 व्यक्तियों को पुलिस थाना में बुलाया गया था. जहां थानाध्यक्ष अजीत प्रसाद ने उन्हें मतदान में शांति बनाए रखने की सख्त चेतावनी दी. कहा कि चुनाव में बाधा उत्पन्न करने पर सख्त कार्रवाई की जाएगी. ज्ञातव्य हो आगामी 6 नवम्बर को जिले में प्रथम चरण का मतदान है. जिले में अब तक 128 लोगों पर सीसीए, 10 हजार 238 लोगों के विरुद्ध बीएनएस 135 के तहत कार्रवाई की गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
