Samastipur News:15 अगस्त तक रेलवे में स्वच्छता अभियान

प्लेटफॉर्मों, सर्कुलेटिंग एरिया तथा रेलवे पटरियों के आसपास साफ-सफाई व विशेष रूप से कचरों के निस्तारण होगा.

By Ankur kumar | August 6, 2025 6:47 PM

Samastipur News:समस्तीपुर : रेलवे में 15 अगस्त तक स्वच्छता अभियान चलेगा. इस स्वच्छता अभियान के दौरान रेलवे स्टेशनों, प्लेटफॉर्मों, सर्कुलेटिंग एरिया तथा रेलवे पटरियों के आसपास साफ-सफाई व विशेष रूप से कचरों के निस्तारण होगा. रेलवे कर्मचारियों और उनके परिवारों को स्वच्छता की शपथ दिलाई जायेगी. स्लोगन के साथ स्टेशनों, कॉलोनियों में स्वच्छता से जुड़े कार्यक्रम होंगे. रेलवे स्टेशनों तथा अन्य उचित स्थानों पर स्वच्छता विषय पर सेल्फी बूथ रहेंगे. एनजीओ, चौरिटेबल संस्थानों, स्काउट्स व गाइड्स, यूनियनों और सभी कर्मचारियों की भागीदारी से स्टेशनों पर स्वच्छता बनाये रखने के लिए रेलवे कॉलोनियों, कार्यालयों एवं अन्य संस्थानों में स्वच्छता और रखरखाव पर कार्यशाला आयोजित की जायेगी. इस दौरान मैकेनाइज्ड क्लीनिंग मशीनों, उपकरणों, सुरक्षा किट की उपलब्धता सुनिश्चित की जायेगी. स्टेशनों पर पर्याप्त डस्टबिन की व्यवस्था सुनिश्चित की जायेगी. कचरे को अलग-अलग एकत्र करने के लिए अलग डस्टबिन रखे जायेंगे. वहीं पैंट्रीकार का निरीक्षण कर कर्मचारियों में स्वच्छता और हाइजीन की जागरूकता फैलाई जायेगी. रेलवे परिसर में जलाशयों की सफाई की जायेगी. जल शोधन संयंत्रों की भी जांच की जायेगी. पर्यावरण संरक्षण के लिए जागरूकता अभियान चलाया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है