Samatipur : जिला शिक्षा पदाधिकारी से स्पष्टीकरण

जुवेनाइल जस्टिस बोर्ड समस्तीपुर ने बच्चों को किशोर घोषित करने को लेकर शिक्षक को ससमय उपस्थित नहीं कराने को लेकर जिला शिक्षा पदाधिकारी कामेश्वर प्रसाद गुप्ता से स्पष्टीकरण किया.

By Ankur kumar | October 17, 2025 7:07 PM

समस्तीपुर . जुवेनाइल जस्टिस बोर्ड समस्तीपुर ने बच्चों को किशोर घोषित करने को लेकर शिक्षक को ससमय उपस्थित नहीं कराने को लेकर जिला शिक्षा पदाधिकारी कामेश्वर प्रसाद गुप्ता से स्पष्टीकरण किया. बोर्ड के प्रधान दंडाधिकारी कुमार सौरभ भानु ने बताया कि बोर्ड में किशोर घोषित करने के लिए बच्चों के वर्ग प्रथम में नामांकन पंजी मांगा जाता है. इसके लिए डीईओ को पत्र भेजकर शिक्षक को ससमय बोर्ड में भेजने का निर्देश दिया जाता है. जबकि, शिक्षक पहले पत्र पर बोर्ड में उपस्थित नहीं होते है. वहीं रिमाइंडर देने पर भी शिक्षक को नहीं भेजा जाता है. प्रधान दंडाधिकारी ने बताया कि बच्चों के कस्टडी में रहने के बावजूद डीईओ की ओर से शिक्षक को समय पर नहीं भेजा जा रहा है. जिससे बाल हित प्रभावित हो रहा है. वर्तमान में डीईओ से तीन बच्चों के मामले में स्पष्टीकरण करते हुए बोर्ड में सदेह उपस्थित होने का निर्देश दिया गया है. बोर्ड के सदस्य निर्भय कुमार सिंह ने बताया कि विगत कई मासिक बैठक में भी डीईओ बोर्ड में उपस्थित नहीं हुए है. वहीं विभाग के जिस कर्मचारी को उन्होंने शिक्षक को बोर्ड के आदेशानुसार भेजने का दायित्व दिया है, वें स्वयं इसकी मॉनिटरिंग नहीं करते है. जिस कारण शिक्षक समय पर नहीं पहुंच पाते हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है