Samastipur News:कला उत्सव 2025 : जिला स्तरीय कला उत्सव प्रतियोगिता में बच्चों ने प्रस्तुति से मन मोहा

शहर के सीटीई के सभागार में आयोजित जिला स्तरीय कला उत्सव प्रतियोगिता में बच्चों ने प्रस्तुति से मन मोह लिया.

By ABHAY KUMAR | September 4, 2025 6:47 PM

Samastipur News:समस्तीपुर : शहर के सीटीई के सभागार में आयोजित जिला स्तरीय कला उत्सव प्रतियोगिता में बच्चों ने प्रस्तुति से मन मोह लिया. जिला कला संस्कृति पदाधिकारी जूही कुमारी ने कहा कि अध्ययन अध्यापन के साथ कलात्मक सृजन सम्मिलित होने पर शिक्षा का मूल उद्देश्य दृष्टिगोचर होता है. कला के विभिन्न आयाम शिक्षा के दर्शन को छात्रों को आत्मसात करवाते हैं. कलात्मक उत्सव प्रत्येक विद्यालय में यदि साप्ताहिक रूप से हो तो इसके अभिष्ट और सार्थक परिणाम सिद्ध होंगे. विभिन्न विधाओं में बच्चों ने अपनी बेहतरीन प्रस्तुति दी. नृत्य, संगीत, चित्रकला, नाटक एवं अन्य कलात्मक विधाओं में प्रतिभागियों ने अपने कौशल का उत्कृष्ट प्रदर्शन किया. जिला स्तर पर चयनित प्रतिभागियों में से सर्वश्रेष्ठ को राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के लिए चुना गया. निर्णायक मंडल के लिए निर्णय लेना अत्यंत कठिन रहा क्योंकि प्रत्येक प्रस्तुति एक से बढ़कर एक रही. बच्चों की कला, नृत्य और संगीत की प्रतिभा ने सभी को प्रभावित किया और यह साबित किया कि समस्तीपुर जिले के विद्यार्थी रचनात्मकता और प्रतिभा में किसी से कम नहीं. संभाग प्रभारी अर्जुन कुमार ने बताया कि राज्य स्तर के लिए चयनित प्रतिभागियों में तबला वादन (एकल) में आनंद प्रियदर्शी, समूह गायन में काजल कुमारी, अनामिका कुमारी, स्वगीता कुमारी, आरुषि, शास्त्रीय एकल गायन में आयुष्मान आर्यन, एकल शास्त्रीय नृत्य में अर्पण कुमार, लोक नृत्य में दीपांशु, रुनझुन, पूजा, अंशु, वादन वाद्य यंत्र में तेजस्वी राज, मोनी कुमारी, साक्षी कुमारी, त्रि-आयामी मूर्तिकला में अंकित, सोनू, चित्रकला (एकल) में विश्वजीत, शिवानी, नाटक में सोनम, मधु, मौशमी, सरिता, कहानी वाचन में अनुप्रिया,नंदनी चुनी गई है. इन सभी प्रतिभागियों ने जिला स्तर पर प्रथम स्थान प्राप्त कर अपनी कला का परचम लहराया और अब राज्य स्तर पर जिले का प्रतिनिधित्व करेंगे. मौके पर सीटीई प्राचार्य पवन कुमार सिंह, शिक्षक ऋतुराज जयसवाल, मंगलेश कुमार, निर्णायक मंडल के सदस्य साधना कुमारी, मोनिका, सौरव, सुनिधि, संगीत आदि उपस्थित रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है