Samastipur News:रोसड़ा के बच्चों को मिला प्राइड ऑफ बिहार सम्मान

शहर के प्रभु ठाकुर मोहल्ला स्थित के वायरस डांस अकादमी के तीन होनहार बच्चों को उनकी उत्कृष्ट उपलब्धियों के लिए प्राइड ऑफ बिहार सम्मान से सम्मानित किया गया है.

By KRISHAN MOHAN PATHAK | December 27, 2025 7:00 PM

Samastipur News: रोसड़ा : शहर के प्रभु ठाकुर मोहल्ला स्थित के वायरस डांस अकादमी के तीन होनहार बच्चों को उनकी उत्कृष्ट उपलब्धियों के लिए प्राइड ऑफ बिहार सम्मान से सम्मानित किया गया है. सम्मान प्राप्त करने वालों में स्वीटी कुमारी, सन्नी अंश और कोमल भारद्वाज शामिल हैं. इन बच्चों की इस उल्लेखनीय सफलता के पीछे अकादमी के कोरियोग्राफर सन्नी एडवर्ड का विशेष मार्गदर्शन और कड़ी मेहनत रही है. उनके प्रशिक्षण और निरंतर अभ्यास के परिणामस्वरूप बच्चों ने यह महत्वपूर्ण मुकाम हासिल किया. स्वीटी कुमारी, सन्नी अंश और कोमल भारद्वाज को मिले इस सम्मान से न केवल उनके परिवारों में, बल्कि पूरे रोसड़ा एवं समस्तीपुर जिले में खुशी का माहौल है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है