Samastipur News:होली मिशन हाई स्कूल के बच्चों ने किया वोटरों को जागरूक

शहर के मोहनपुर स्थित होली मिशन हाई स्कूल के बच्चों ने मतदाता जागरूक अभियान के अंतर्गत नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत किया.

By Ankur kumar | October 14, 2025 6:34 PM

Samastipur News:समस्तीपुर : शहर के मोहनपुर स्थित होली मिशन हाई स्कूल के बच्चों ने मतदाता जागरूक अभियान के अंतर्गत नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत किया. यह प्रस्तुति सोनबरसा चौक, तिरुहत ऐकेडमी रोड, शिक्षा भवन के पास की गई. नाटक का मुख्य उद्देश्य सभी मतदाताओं को मतदान अधिकार के प्रति जागरुक करना था. कार्यक्रम की मुख्य संचालिका सामाजिक विज्ञान की शिक्षिका कुमारी विभा ने बच्चों का मार्गदर्शन किया. हैड गर्ल आदया कश्यप और कविता ने मुख्य उद्घोषिका की भूमिका निभाई. इस प्रस्तुति को देखकर कल्याणपुर ब्लॉक के सीडीपीओ कुमारी उर्वशी ने बच्चों का उत्साह बढ़ाते हुए कहा कि नुक्कड़ नाटक की प्रस्तुति शानदार रही. अपनी मेहनत और लगन से भविष्य में वे सभी उच्च पद पर स्थापित होंगे. नाटक में हिमांशु, धर्मेंद्र, तान्या, केशव, ऐश्वर्य, अभिनव, अंकित, उज्जवल, स्वानी लक्ष्मी ने मुख्य भूमिका निभाई. मतदाताओं को निवेदनपूर्वक संदेश दिया कि अपने मत अधिकार का सही दिशा मे उपयोग करें. नारा लगाते हुए कहा कि जन-जन का यह नारा है मतदान करना अधिकार हमारा है. देश को विकसित बनाने में हम सभी को इसी तरह निरंतर प्रयास जारी रखना होगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है