Samastipur News:आविष्कार के लिए बच्चों में जुनून की जरूरत : कुलपति
डॉ राजेन्द्र प्रसाद केंद्रीय कृषि विश्वविद्यालय स्थित विद्यापति सभागार में कृषि अभियंत्रण एवं प्रौद्योगिकी महाविद्यालय का 43वां स्थापना दिवस आयोजित किया गया.
Samastipur News:पूसा : डॉ राजेन्द्र प्रसाद केंद्रीय कृषि विश्वविद्यालय स्थित विद्यापति सभागार में कृषि अभियंत्रण एवं प्रौद्योगिकी महाविद्यालय का 43वां स्थापना दिवस आयोजित किया गया. मुख्य अतिथि के रूप में महाविद्यालय के संस्थापक सह पूर्व अधिष्ठाता डॉ. एपी मिश्रा थे. डॉ. मिश्रा ने आईआईटी खड़गपुर से प्राध्यापक पद को त्यागकर पूसा में विश्वविद्यालय के कृषि संकाय में प्रोफेसर के रूप में महत्वपूर्ण योगदान दिया. अपने संबोधन में महाविद्यालय की स्थापना से लेकर वर्तमान स्वरूप तक की विस्तृत जानकारी साझा की. उन्होंने बताया कि किस प्रकार यह महाविद्यालय कृषि अभियंत्रण शिक्षा, अनुसंधान एवं प्रौद्योगिकी विकास के क्षेत्र में निरंतर प्रगति करता आया है. अध्यक्षता करते हुए कुलपति डॉ पीएस पांडेय ने कहा कि अभियंत्रण विभाग के वैज्ञानिक एवं छात्र छात्राओं का ब्रेन बहुत ही तीव्र होता है. छात्र-छात्राएं ही देश का भविष्य है. डिमांड और सप्लाई में बहुत बड़ा गैप है. समस्या आधारित शोध करने की दिशा में पहल करने की जरूरत है. सेंसर का जमाना है. आविष्कार के लिए जुनून होने की आवश्यकता है. छात्र अपने आप में जुनून पैदा करें. निदेशक (शिक्षा) डॉ. उमाकांत बेहरा ने महाविद्यालय के विकास, उपलब्धियों तथा शैक्षणिक योगदान की सराहना करते हुए स्थापना दिवस की हार्दिक शुभकामना दी. उन्होंने कहा कि महाविद्यालय ने कृषि अभियंत्रण के क्षेत्र में राष्ट्रीय स्तर पर अपनी सशक्त पहचान स्थापित की है और आने वाले वर्षों में यह मानक और ऊंचा करने की क्षमता रखता है. खेल प्रतियोगिता में अव्वल आये छात्रों को कुलपति ने मेडल एवं प्रमाणपत्र देकर सम्मानित भी किया. संचालन वैज्ञानिक डॉ कुलविन्दर कौर एवं श्रेया गुप्ता ने किया. समारोह के दौरान छात्र-छात्राओं ने कई आकर्षक नृत्य एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश कर चार चांद लगा दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
