Samastipur: मेडल व प्रशस्ति पत्र से सम्मानित हुए बच्चे

पीसी हाई स्कूल पटसा में बालिकाओं के लिए 100 मीटर व बालकों के लिए 200 मीटर दौड़ प्रतियोगिता करायी गयी.

By RANJEET THAKUR | November 19, 2025 8:32 PM

हसनपुर. पीसी हाई स्कूल पटसा में बालिकाओं के लिए 100 मीटर व बालकों के लिए 200 मीटर दौड़ प्रतियोगिता करायी गयी. इसमें सफल छात्रों को मेडल व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया. संचालन 10 वीं कक्षा के छात्रों ने किया. विद्यालय के निदेशक अमित किशोर राय ने बताया कि छात्रों के कार्यक्रम संचालन करने से उनमें नेतृत्व क्षमता का विकास होता है. बाल उत्सव के कार्यक्रम का आयोजन अलग-अलग कक्षाओं के छात्र ही कर रहे हैं. सफल छात्रों को विद्यालय के निदेशक श्री राय, दयाशंकर साहू, चंद्रशेखर झा, चंदन कुमार चौधरी, योगानंद मिश्रा, उदय चंद्र मिश्रा, नीरज कुमार चौधरी, अभिभावक गौतम कुमार मिश्रा, पूजा कुमारी व राहुल कुमार के द्वारा सम्मानित किया गया. इस अवसर पर छात्र विनायक कुमार, निरंजन कुमार, शोभित कुमार,मयंक चौहान, आयुष चौहान, ऋतुराज, अंकित कुमार, राहुल कुमार, हर्ष, अंकित कुमार, यशराज, आनंद कुमार, अमित कुमार, राहुल कुमार, रोशन कुमार सहित कई बच्चों को पुरस्कृत किया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है