Samastipur News:पत्तियों के रूप में सजा बच्चों ने पेश की भाषाई एकता

सुब्रह्मण्य भारती की जयंती पर 4 से 11 दिसम्बर तक चलने वाले भारतीय भाषा उत्सव 2025 के चौथे दिन भाषाएं अनेक, भाव एक थीम पर आधारित कई कार्यक्रम आयोजित किये गये.

By Ankur kumar | December 8, 2025 6:53 PM

Samastipur News:समस्तीपुर : उत्क्रमित मध्य विद्यालय लगुनियां सूर्यकंठ में महाकवि सुब्रह्मण्य भारती की जयंती पर 4 से 11 दिसम्बर तक चलने वाले भारतीय भाषा उत्सव 2025 के चौथे दिन भाषाएं अनेक, भाव एक थीम पर आधारित कई कार्यक्रम आयोजित किये गये. विविध भाषाओं में बच्चों की प्रस्तुति पूरे उत्सव की आत्मा बनकर विद्यालय परिसर को भाषाई सौंदर्य से आलोकित कर रहा है. प्रभारी प्रधानाध्यापिका कुमारी पूनम सिन्हा ने कहा कि भारतीय भाषाएं हमारे समाज की सांस्कृतिक गरिमा और शताब्दियों पुरानी विरासत की धड़कन हैं. कार्यक्रम के संयोजक शिक्षक चंदन कुमार ने बताया कि भाषाई विविधता केवल संचार का माध्यम नहीं, बल्कि भाव, विचार और संस्कृति को जोड़ने वाली स्वर्णिम कड़ी है. विद्यालय प्रधान सौरभ कुमार ने बच्चों के उत्साह और शिक्षकों की प्रतिबद्धता की सराहना करते कहा कि सरकार एवं विभाग के निर्देश पर मनाया जा रहा यह उत्सव ज्ञान एवं संस्कृति का पावन पर्व है. कार्यक्रम में विद्यालय की भाषा शिक्षिकाएं अभिलाषा हरि व बबीता कुमारी के कुशल मार्गदर्शन में विद्यार्थियों ने मनोहारी लैंगुएज ट्री तैयार किया. विभिन्न भारतीय भाषाओं को पत्तियों के रूप में सजाकर बच्चों ने भाषाई एकता और विविधता का अनोखा प्रतीक प्रस्तुत किया. छात्रा दिव्यांशी, नैन्सी, श्रेया, रितु, रीना आदि द्वारा किया गया बहुभाषी कविता-पाठ. बच्चों ने हिन्दी, मगही, भोजपुरी, मैथिली व अन्य भाषाओं में अपनी मधुर प्रस्तुतियों से सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया. मौके पर शिक्षक अजय गुप्ता, सत्येन्द्र प्रसाद, रेखा कुमारी, कुमारी प्रतिभा, संगीता कुमारी, वंदना, सुषमा एवं शिक्षा सेवक पूनम आदि उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है