Samastipur News:चेन पुलिंग के दोषियों का नहीं बनेगा कैरेक्टर सर्टिफिकेट
आरपीएफ की ओर से रेलवे एक्ट के धर-पकड़ अभियान चलाया गया. नेतृत्व निरीक्षक प्रभारी अविनाश क्रोशिया ने किया.
Samastipur News:समस्तीपुर : आरपीएफ की ओर से रेलवे एक्ट के धर-पकड़ अभियान चलाया गया. नेतृत्व निरीक्षक प्रभारी अविनाश क्रोशिया ने किया. साथ में उप निरीक्षक एसएस कुमार थे. सादे लिबास में निगरानी के क्रम में एक व्यक्ति को चेन पुलिंग करते हुए 14673 शहीद एक्स्प्रेस से पकड़ा गया. उसका नाम मो. तौकीर बताया गया है. वर्ष 2024 के अगस्त में तौकीर के विरुद्ध जंक्शन पोस्ट में केस हो चुका है. उसके भाई तौसीफ पर भी केस हुआ था. इसमें न्यायालय द्वारा अर्थ दंड लगाया गया था. रामभद्रपुर- हायाघाट के बीच 13226 इंटरसिटी में भी एक चैन पुलर को भी गिरफ्तार किया गया. इसके अतिरिक्त 3 अवैध वेंडर को गिरफ्तार किया गया. इस अभियान से चैन खींचने वालों के बीच स्पष्ट संदेश गया कि अनधिकृत रूप से चैन खींचने वाले को पुलिस बेड रिपोर्ट एंट्री करेगी. साथ ही कैरक्टर सर्टिफिकेट थाने से नहीं बनेगा. आरपीएफ के निरीक्षक प्रभारी श्री क्रोशिया ने बताया कि अभियान का उद्देश्य लोगों को जागरुक करना है. ताकि ट्रेन को अनावश्यक रुप से बाधा न पहुंचायी जाये. इसको लेकर सख्ती बरतते हुए कैरेक्टर सर्टिफिकेट नहीं जारी करने की योजना तैयार की गयी है. ताकि खासकर छात्रों में इसको लेकर जागरुकता आ सके.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
