Samastipur News:बहादुर अमरौली में सगे भाई को चाकू मारकर किया जख्मी

घटहो थाना क्षेत्र के बहादुरपुर अमरौली गांव में दो सहोदर भाइयों को कतिपय लोगों ने चाकू मारकर जख्मी कर दिया. ग्रामीणों ने घटना को अंजाम देने वाले युवक के साथ भी मारपीट की.

By PREM KUMAR | March 19, 2025 11:33 PM

सरायरंजन : घटहो थाना क्षेत्र के बहादुरपुर अमरौली गांव में दो सहोदर भाइयों को कतिपय लोगों ने चाकू मारकर जख्मी कर दिया. ग्रामीणों ने घटना को अंजाम देने वाले युवक के साथ भी मारपीट की. जख्मी युवक की पहचान गांव निवासी संजीव कुमार एवं नीतीश कुमार के रूप में की गई है. वहीं तीसरे जख्मी युवक आरोपी विक्रम कुमार सिंह के रूप में की गई है. घटना में जख्मी के बाद तीनों युवक को इलाज के लिए समस्तीपुर सदर अस्पताल में ले जाया गया. जहां तीनों युवक का इलाज जारी है. घटना के संबंध में लोगों ने बताया कि नीतीश कुमार अपने दोस्तों के साथ पास के ही गांव मनिकपुर गया था. उसी गांव में दोस्त के साथ विक्रम सिंह ने युवक नीतीश कुमार के साथ मारपीट की थी. युवक के साथ मारपीट के पहले कुछ युवक के साथ मारपीट भी होने की बात बताई गई है. इसी बात को लेकर विक्रम सिंह ने अमरौली गांव में आकर मंगलवार को दोनों भाइयों को चाकू मारकर घायल कर दिया. घटना को लेकर पुलिस जांच कर रही है. घटहो ओपी अध्यक्ष मंजुला मिश्रा ने बताया कि मामले में किसी ओर से आवेदन नहीं आया है. आवेदन के बाद कार्रवाई की जायेगी.

लूट कांड का आरोपित खानपुर से गिरफ्तार

हसनपुर : थाना क्षेत्र के जगन्नाथपुर ढाला में वर्ष 2022 में हुई लूट कांड के आरोपित को हसनपुर पुलिस ने खानपुर से गिरफ्तार किया. अपर थानाध्यक्ष रमेश कुमार ने बताया कि वर्ष 2022 में जगन्नाथपुर ढाला में लूट हुई थी. जिसमें थाना कांड संख्या 36/22में मामला दर्ज हुआ था. इसमें आरोपित खानपुर थाना क्षेत्र के अमसोल के गोविंद सहनी को गिरफ्तार किया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है