Samastipur News:ब्राइट फीचर साइंस एंड आर्ट्स कोचिंग ने किया सम्मानित

स्थानीय ब्राइट फीचर साइंस एंड आर्ट्स कोचिंग की ओर से कार्यक्रम आयोजित कर बच्चों की प्रतिभा का सम्मान किया गया.

By KRISHAN MOHAN PATHAK | September 7, 2025 6:46 PM

Samastipur News:हसनपुर : स्थानीय ब्राइट फीचर साइंस एंड आर्ट्स कोचिंग की ओर से कार्यक्रम आयोजित कर बच्चों की प्रतिभा का सम्मान किया गया. इसमें 2025 की मैट्रिक परीक्षा में 482 अंक लगाकर पूरे बिहार में 8 वां रैंक प्राप्त करने वाले मल्हीपुर के सिद्धार्थ यदुवंशी को संस्थान के निदेशक ने 51000 रुपये की राशि का चेक दिया. साथ ही पिरौना की सुहानी कुमारी को बिहार बोर्ड में 475 अंक प्राप्त की. जिसके लिए उसे लैपटॉप देकर सम्मानित किया गया. इसके अलावा वीरपुर के उत्कर्ष कुमार को इंटरमीडिएट की परीक्षा में अव्वल स्थान प्राप्त करने के लिए लैपटॉप से सम्मानित किया गया है. बताते चलें कि ब्राइट फीचर हर वर्ष बेहतर अंक प्राप्त करने वाले प्रतिभावान बच्चों को प्रत्येक वर्ष शिक्षक दिवस के अवसर पर सम्मानित करता है. पिछले वर्ष 2024 में बड़ैपुरा की अंजाना कुमारी व बड़गांव के जगत कुमार को लैपटॉप से पुरस्कृत किया गया था. इससे पहले भी पीयूष कुमार को भी लैपटॉप से सम्मानित किया गया था. ब्राइट फीचर से तैयारी करने वाले बच्चे मैट्रिक और इंटरमीडिएट परीक्षाओं में बेहतर रिजल्ट प्रस्तुत करते हैं. साथ ही उसके प्रतिभा का भी सम्मान करता है. अच्छी सफलता में संस्थान के निदेशक रामहृदय, सह निदेशक लक्ष्मण कुमार, विपिन कुमार, मणिकांत कुमार, गगन कुमार, राहुल कुमार, मुकेश कुमार, लालू कुमार, सुनील कुमार, अविनाश कुमार, सचिन कुमार, बैद्यनाथ कुमार, पीयूष कुमार, नीतीश कुमार, बलराम कुमार, संतोष कुमार महत्वपूर्ण भमिका मानी जाती है. संस्थान के निदेशक ने बताया कि अगले वर्ष के परीक्षा परिणाम इन्टरमीडिएट में यदि कोई भी ब्राइट फीचर के बच्चे राज्य भर में पहला स्थान लाते हैं तो उसे बाइक दिया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है