Samastipur News:घर में घुसकर तोड़फोड़, पुलिस से शिकायत

मुफस्सिल थाना क्षेत्र के दुधपुरा मुहल्ला के वार्ड 4 में हरवे-हथियार से लैस कतिपय लोगों ने दो अलग-अलग घरों में घुसकर तोड़फोड़ की.

By Ankur kumar | October 5, 2025 7:10 PM

Samastipur News:समस्तीपुर : मुफस्सिल थाना क्षेत्र के दुधपुरा मुहल्ला के वार्ड 4 में हरवे-हथियार से लैस कतिपय लोगों ने दो अलग-अलग घरों में घुसकर तोड़फोड़ की. इस बाबत रविवार को पीड़ित गृहस्वामी भोला तिवारी की पत्नी सीता देवी और बलेश्वर तिवारी के पुत्र दीपक तिवारी ने स्थानीय पुलिस को आवेदन देकर शिकायत की है. इसमें पड़ोस के धनेश्वर तिवारी, उसके पुत्र अनमोल तिवारी सहित चार को नामजद और दस पंद्रह अज्ञात लोगों को आरोपित किया है. पीड़ित सीता देवी ने बताया कि 3 सितंबर की शाम करीब सात बजे आरोपित अपने दस पंद्रह सहयोगियों के साथ हरवे-हथियार से लैस होकर घर में घुस गये. घर के अंदर तोड़फोड़ की. विरोध करने पर मारपीट की. हत्या की धमकी दी. वहीं बालेश्वर तिवारी के पुत्र दीपक तिवारी ने बताया कि पिछले माह आरोपितों ने उसके पिता को अगवा कर जबरन जमीन रजिस्ट्री करा लिया. उन्होंने पुलिस से शिकायत की. जिसके बाद आरोपित हत्या की धमकी दे रहा है. बीते 3 सितंबर को घर में घुसकर तोड़फोड़ की. इस दौरान विरोध करने पर मारपीट की. मामला भूमि विवाद का बताया जा रहा है. स्थानीय पुलिस ने बताया कि मामले की जांच कर अग्रतर कार्रवाई की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है